ETV Bharat / state

पेंशन योजना के लिए 11 जनवरी से 10 फरवरी तक लगाया जाएगा कैम्प

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 1:45 AM IST

women pension scheme in muzafarnaga
शन योजना के लिए 11 जनवरी से 10 फरवरी तक लगाया जाएगा कैम्प.

वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिलाओं की पेंशन योजना के लिए 11 जनवरी से 10 फरवरी तक कैम्प लगाया जाएगा. यह कैंप विधानसभा वार लगाया जाएगा.

मुजफ्फरनगर : जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) एवं दिव्यांग पेंशन/कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत अवशेष पात्र लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृति हेतु विधानसभा वार कैम्प लगाकर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए.

विकास खण्डों एवं तहसील स्तर पर लगाए जाएंगे कैम्प
मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा जे ने बताया कि अभी भी अनेक पात्र व्यक्ति पेंशन की सुविधा से वंचित हैं. उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चयन कराकर उनके सर्वे फार्म भराते हुए स्वीकृति सम्बन्धी कार्रवाई पूर्ण करके सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्डों एवं तहसील स्तर पर कैम्प का आयोजन करना सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कैम्प आयोजन हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को नियुक्त किया जाता है.

किन-किन अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड कूकड़( सदर) में 11 जनवरी को शिविर हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड के समस्त खण्ड विकास अधिकारी/ स0वि0अ0/ग्रा0वि0 अधि0 / समाज कल्याण पर्यवेक्षक/ लेखपाल, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी/ जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला दिव्यांग जन संशक्तीकरण अधिकारी /जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/ उपजिलाधिकारी, सदर को नामित किया गया है. इस प्रकार विकास खण्ड बघरा में 14 जनवरी को कैम्प लगाया जाएगाा, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी / उपजिलाधिकारी, सदर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

उन्होंने बताया कि कैम्प का आयोजन तहसील बुढाना (मुख्यालय) पर 15 से 16 जनवरी तक किया जाएगा. नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी, बुढाना को नामित किया गया है. इसी प्रकार विकास खण्ड पुरकाजी में 18 जनवरी से 19 जनवरी तक कैम्प आयोजित किया जाएगा. नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि/रा0)/ तहसीलदार, सदर को नामित किया गया है. वहीं तहसील खतौली (मुख्यालय) में 21 जनवरी से 22 जनवरी तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा. नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी / उपजिलाधिकारी, खतौली को नामित किया गया है. तहसील जानसठ (मुख्यालय) मेें 23 जनवरी से 25 जनवरी तक कैम्प का आयोजन किया जायेगा तथा नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक / उपजिलाधिकारी, जानसठ नामित किया गया है.

तहसील सदर (मुख्यालय) में कैम्प का आयोजन 27 से 28 जनवरी तक किया जाएगा. नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/ उप जिलाधिकारी, सदर को नामित किया गया है. विकास खण्ड चरथावल में 29 से 30 जनवरी तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा. इसमें नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी / उपजिलाधिकारी, सदर को नामित किया गया है. विकास खण्ड बुढ़ाना में 01 से 02 फरवरी तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा. नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी, बुढाना को नामित किया गया है.

विकास खण्ड जानसठ में 3 व 4 फरवरी तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा. नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक / उपजिलाधिकारी, जानसठ को नामित किया गया है. वहीं विकास खण्ड खतौली में 5 व 6 फरवरी तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा. नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी / उपजिलाधिकारी, खतौली को नामित किया गया है. विकास खण्ड मोरना में कैम्प का आयोजन 8 व 9 फरवरी तक, परियोजना निदेशक / उपजिलाधिकारी, जानसठ नोडल अधिकारी को नामित किया गया है. विकास खण्ड शाहपुर में 10 व 11 फरवरी को कैम्प का आयोजन किया जाएगा. नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी, बुढाना को नामित किया गया है.


कैम्पों में ही होगा आवेदन पत्रों का सत्यापन
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम स्तरीय, शहरी क्षेत्र व वार्ड स्तरीय, ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व विभाग, नगर निकाय के अधिकारी/कर्मचारियों सहित समाज कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कर्मचारियों/तहसीलदार/तहसील के समस्त क्षेत्रीय लेखपाल कैम्पों में ही आय सम्बन्धी पूर्ण प्रक्रिया प्रारूप पर ही पूर्ण की जाएगी. सभी की उपस्थिति अनिवार्य है. अतः नामित नोडल अधिकारियों, सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि विधान सभावार आयोजित कैम्प में भराये गए आवेदन पत्रों के सापेक्ष आवश्यक जांच/ सत्यापनोपरान्त पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की पेंशन स्वीकृति/अस्वीकृति की कार्यवाही सक्षम अधिकारी द्धारा कैम्प में उक्त तिथि को सुनिश्चित करते हुए समस्त आवेदन पत्र (संलग्नकों सहित) ऑनलाइन कराते हुए आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी तीन दिवस में सम्बन्धित कार्यालयों को भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि अग्रिम दिवसों में आयुक्त महोदय सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर को सूचना प्रेषित की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.