ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: किसानों के मुआवजे को लेकर भाकियू 11 जनवरी से देगा अनिश्चितकालीन धरना

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 3:13 PM IST

etv bharat
भारतीय किसान यूनियन 11 जनवरी से देगा अनिश्चितकालीन धरना

मुजफ्फरनगर जिले में रेलवे द्वारा किसानों की अधिकृत जमीन का भुगतान न करने को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने 11 जनवरी से रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन ने 11 जनवरी से रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन का एलान किया है. साथ ही भाकियू ने धरने को अनिश्चितकालीन चलाने की भी चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था. जिसमें किसानों को मुआवजा देना तय हुआ था, लेकिन रेलवे ने किसानों को अभी तक कोई भी मुआवजा नहीं दिया. इसी को लेकर किसानों ने 11 जनवरी को धरना प्रदर्शन किए जाने का एलान किया है.

भारतीय किसान यूनियन 11 जनवरी से देगा अनिश्चितकालीन धरना.

भाकियू के मंडल महासचिव राजू अहलावत ने बताया कि 11 जनवरी को रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा. डीएफसीसी रेलवे द्वारा किसानों की भूमि का अधिग्रहण हुआ था. जिसमें कुछ किसानों को मुआवजा मिला, जबकि कुछ को नहीं मिला है. मुद्दा किसानों का मुआवजा रहेगा.

उनका कहना है कि किसानों में गन्ना निधि को लेकर भी भारी आक्रोश है. गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया गया. गन्ना आयुक्त अपनी मर्जी से गन्ना भुगतान दे रहे हैं. गन्ना किसानों को मानक से कम पर्ची मिलने के साथ समय से भुगतान नहीं किया जाना भी इस आंदोलन में शामिल रहेगा. साथ ही अगर किसानों की मांग पूरी नहीं की गई तो रेलवे का चक्का भी जाम किया जाएगा.

Intro:मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन देगी अनिश्चितकालीन धरना
मुज़फ्फरनगर। रेलवे द्वारा किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था जिसको लेकर रेलवे द्वारा किसानों को मुआवजा देना तय हुआ था लेकिन रेलवे द्वारा किसानों को अभी तक भी मुआवजा नही दिया गया । जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने 11 जनवरी को रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन का एलान कर दिया है। साथ ही ये धरना अनिश्चितकालीन चलाने की भी चेतावनी भाकियू द्वारा दे दी गयी है। भाकियू के मंडल महासचिव राजू अहलावत ने कहा कि रेल भी रोकी जाएगी।

Body:भाकियू के मंडल महासचिव राजू अहलावत ने बताया कि देखिए 11 जनवरी से अनिश्चितकालीन रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर पर धरना संगठन का होगा और यहां के जिला प्रशासन के जो काम ना करना यहां पर पिछले दो-तीन साल से डीएफसीसी रेलवे का भूमि अधिग्रहण हुआ था किसानों को कुछ को मुआवजा मिला कुछ को नहीं यहां पर डीएम साहब आए थे अजय शंकर पांडे लोकसभा चुनाव से पहले उन लोगों ने संगठन से बात करके कहा कि काम चलवा दो यहां पर किसानों से कब्जा दिलवा दो आपका मुआवजा पूरा कर देंगे हम लोग उनके बहकाए में आ गए किसानों की जमीन दिलवा दी गई और लगभग यह मान कर चलो 30 से 50 परसेंट काम हो चुका आर्बिट्रेटर जो हमारी डीएम साहिबा है 1 इंच भी काम आर्बिट्रेशन में किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने के लिए कुछ नहीं किया एक तो यह मामला है एक गन्ना निधि को लेकर भारी आक्रोश किसानों में है यह मान कर चलिए जो हमारे गन्ना भूसा रेड्डी जी और जो सरकार है गन्ना मूल्य नहीं बढाया गन्ना आयुक्त अपनी मर्जी से दे रहे हैं वह भी सुविधा मिल के लिए है और जो यह पर्ची वितरण की है नई नीति आई है यह सुविधा भी शुगर मिल को दे दी गई आज की तारीख में पर्चियां किसानों को कम रह गई और वह लगभग 30 40 पर्सेंट गन्ना एक्स्ट्रा खेतों में खड़ा है उसको लेकर के यहां पर डरना है कानून व्यवस्था के नाम पर यहाँ आपको पता ही है यही मुद्दे हैं किसानों के जिनको लेकर यहां पर धरना चलेगा अनिश्चितकालीन।

Conclusion:लास्ट ईयर गन्ना भुगतान को लेकर माननीय राकेश टिकैत जी और हम लोगों ने यहां पर रेल रोकी थी उन पर इन लोगों ने भुगतान तो दिया नहीं किसानों पर मुकदमा कर दिए थे रेलवे प्रशासन ने वह भी बड़ी मांग है हम फिर रेल रोकेंगे देखते हैं हमार पर कब तक मुकदमा करते हैं भुगतान आप दोगे नहीं गन्ना का मूल्य आप दोगे नहीं और यहां पर हमें आंदोलन भी नहीं करने दोगे आंदोलन करेंगे तो मुकदमे लगेंगे हम देखते हैं कि यह कितने मुकदमे लगाते हैं जब तक यह मुकदमें लगाते लगाते नहीं थकने के तब तक हम रेल रोकते रहेंगे और 11 जनवरी को रेल रुकेगी और अनिश्चितकालीन तक रुकेगी।

BYTE=राजू अहलावत(भाकियू मंडल महासचिव )

अंकित मित्तल
9719007272
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.