ETV Bharat / state

जगबीर सिंह हत्याकांड में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत कोर्ट में हुए पेश

author img

By

Published : May 12, 2022, 7:17 PM IST

etv bharat
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत

राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगवीर सिंह हत्याकांड के मामले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत कोर्ट में पेश हुए.

मुजफ्फरनगर : राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगवीर सिंह हत्याकांड मामले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत गुरुवार को कोर्ट में पेश हुए. वहीं, अभियोजन की ओर से गवाह पुलिस उपनिरीक्षक चंदरसेन के बयान दर्ज किए गए. एडीजे 11 शाकिर हसन ने मामले की सुनवाई आगामी 27 मई तक स्थगित कर दी.

जानकारी के मुताबिक गत 6 सितंबर 2003 को थाना भौराकलां के अलावलपुर में राष्ट्रीय किसान मोर्चे के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के पुत्र पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने माजरा के राजीव उर्फ बिट्टू, प्रवीण और सिसौली निवासी चौधरी नरेश टिकैत को नामजद कराया था. इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अब नरेश टिकैत ही आरोपी है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर जाति अपमान मामला: पावटी खुर्द गांव पहुंचे चंद्रशेखर, बोले-स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं

वहीं, डीजीसी राजीव शर्मा और एडीजीसी नीरज कांत मलिक ने बताया कि नरेश टिकैत कोर्ट में पेश हुए हैं. कोर्ट ने मुकदमे में नई तारीख 27 मई निर्धारित की है. चौधरी नरेश टिकैत के साथ किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल रेशपाल, मास्टर ओमपाल सिंह, मास्टर ओमप्रकाश वर्मा, मास्टर बलजोर सिंह आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.