ETV Bharat / state

झांसी की रानी पार्क का सौंदर्यीकरण, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:09 PM IST

मुजफ्फरनगर में नगर पालिका परिषद से स्वीकृत झांसी की रानी पार्क का गुरुवार को पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने शिलान्यास किया.

muzaffarnagar
झांसी की रानी पार्क का सौंदर्यीकरण

मुजफ्फरनगर: नगर पालिका परिषद से स्वीकृत झांसी की रानी पार्क का गुरुवार को पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने शिलान्यास किया. इस मौके पर अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह और सभासद मौजूद रहे.पालिका अध्यक्षा और अधिशासी अधिकारी ने नारियल फोड़कर झांसी की रानी पार्क का शिलान्यास किया. झांसी की रानी पार्क के सौन्द्रीयकरण किये जाने को लेकर आसपास के दुकानदार खुश नजर आए.

muzaffarnagar
नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल

नगर पालिका अध्यक्ष ने दिए निर्देश
पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने संबंधित ठेकेदार को मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. अंजू अग्रवाल ने कहा इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. झांसी की रानी पार्क के सौंदर्यीकरण की सूचना जैसे ही आसपास के दुकानदारों को मिली, उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने वहां आकर पालिका अध्यक्ष को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया.

muzaffarnagar
पार्क सौंदर्यीकरण का शिलान्यास

झांसी की रानी ने देश का नाम किया रोशन
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा झांसी की रानी हमारे देश की नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा रही हैं. इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है. उन्होंने कहा कि ऐसी शूरवीर वीरांगना की मूर्ति का हम लोगों को सौंदर्यीकरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर सभासद पति मुनीश कुमार, नरेश खटीक, जेई कपिल कुमार, चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, इंस्पेक्टर संजय पुंडीर, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, अशोक धींगरा, तनवीर आलम, गोपीचंद, वरिष्ठ व्यापारी नेता सरदार अमरजीत सिडाना, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.