ETV Bharat / state

अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर छापेमारी, कई प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 1:53 PM IST

मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाइयां मिली हैं. एक मकान में अवैध रूप से एक नर्सिंग होम चलाया जा रहा था.

अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी, कई प्रतिबंधित दवाइयां बरामद
अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी, कई प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

मुजफ्फरनगरः जिले में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. इसी दौरान एक अवैध नर्सिंग होम से प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है. इस अवैध नर्सिंग होम में गर्भपात भी किया जा रहा था. विभाग की टीम ने नर्सिंग होम के एक कमरे को सीज कर दिया है. सीएचसी प्रभारी ने अवैध नर्सिंग होम चलाने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम का दरवाजा न खोलने पर पुलिस ने उसे तोड़ दिया. नर्सिंग होम के अंदर जाने के बाद वे नकली दवाइयों का जखीरा देख वे दंग रह गये.

नर्सिंग होम के एक कमरे को किया गया सीज
नर्सिंग होम के एक कमरे को किया गया सीज

अवैध नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ कार्रवाई
मामला बुढ़ाना कोतवाली इलाके के शिवपुरी मोहल्ले का है. जहां रिजवाना नाम की महिला सालों से अवैध नर्सिंग होम चला रही थी. सीएचसी प्रभारी डॉक्टर विक्रांत ने जानकारी मिलने पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान यहां से आपत्तिजनक दवाइयां मिली. डॉक्टरों के मुताबिक इन दवाइयों के इस्तेमाल से महिलाओं के जान भी जा सकते हैं. यहां के कागजात में जिन महिलाओं की डीलीवरी और गर्भपात हुए हैं, सबकुछ लिखा हुआ है. नर्सिंग होम के कमरे को सीज कर दिया गया है.

अवैध रूप से चल रहा था नर्सिंग होम
अवैध रूप से चल रहा था नर्सिंग होम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.