ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ खेत पर गई महिला का अश्लील वीडियो वायरल, 8 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 10:18 PM IST

मुजफ्फरनगर में सामूहिक दुष्कर्म और विरोध करने पर महिला का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार

मुजफ्फरनगरः जनपद में सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने महिला से अश्लील हरकत करते हुए उसके कपड़े फाड़कर आपत्तिजनक वीडियो बना ली थी. इसके बाद आरोपियों ने महिला का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था.

बता दें, कि शहर कोतवाली क्षेत्र के शहर से सटे गांव की एक महिला को अपने प्रेमी के साथ खेत जाते देखकर गांव के कुछ युवकों ने पीछा कर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली. वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने महिला को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़कर वहां से फरार हो गए. घटना की बात महिला ने अपने परिजनों को बताई. परिजनों ने रुड़की चुंगी चौकी में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.


यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए ले रही है ED का सहारा: राकेश टिकैत

सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मामले में 8 आरोपियों को रविवार को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया की इस मामले में जो भी संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इस प्रकरण में थाना नगर कोतवाली पुलिस ने अनुज, कुलदीप, अंकित, रवि, रिजवान, छोटा और अब्दुल रहमान समेत सभी आरोपी ग्राम मिमलाना थाना नगर कोतवाली से गिरफ्तार किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.