ETV Bharat / state

जाटलैंड में गरजे अखिलेश, कहा - 'भाजपा के हालात कैसे हैं, न्यौता देना पड़ रहा है'

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 6:40 PM IST

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जंयत चौधरी ने शुक्रवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार और सीएम योगी पर निशाना साधा. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने एक बार फिर अपने घोषणा पत्र को दोहराया.

मुजफ्फरनगरः समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जंयत चौधरी ने शुक्रवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार और सीएम योगी पर निशाना साधा. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने एक बार फिर अपने घोषणा पत्र को दोहराया.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मैं और जयंत चौधरी हम दोनों किसानों के बेटे हैं और किसानों के हकों के लिए आखिरी तक लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए 15 दिन से ज्यादा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने पिछले साढ़े चार में बिजली कारखाने का नाम नहीं लिया. लेकिन सपा की सरकार बनने पर लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, सिंचाई के लिए बिजली माफ होगी. किसानों के लिए MSP पर खरीद के लिए इंतजाम किए जाएंगे. गन्ने के भुगतान के लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े इसके लिए फार्मर कॉरपस फंड और फॉर्म रिवाल्विंग फंड बनाएंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि कहा कि 2022 की सरकार अच्छी होगी बेहतर होगी किसान और युवाओं के लिए अच्छी होगी. एसपी कोई भी अच्छे काम का फैसला करती है तो सीएम की भाषा बदल जाती है. पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होगी बजट से भी पैसा देना होगा तो दिया जाएगा. महिलाओं के लिए बेहतरीन सुरक्षा होगी. बीजेपी के हालात कैसे हैं न्यौता देना पड़ रहा है. जो मिल की कैपेसिटी का विस्तार सरकार बनने के बाद तय होगा.

यूरिया की कालाबाजारी के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि समय पर खाद और सस्ती कीटनाशक दवा मिले इसकी व्यवस्था समाजवादी पार्टी की सरकार में की जाएगी. वहीं निजी और सरकारी विश्विद्यालय खोलने की मंजूरी भी दी जाएगी. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनने एंबुलेंस और 100 नंबर की गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: लखीमपुर खीरी के लिए अखिलेश यादव के इस मास्टर स्ट्रोक के क्या हैं मायने...

अखिलेश यादव ने लोगों से अपील की रिफाइंड तेल का इस्तेमाल न करें. बल्कि अपने घर के शुद्ध सरसों के तेल का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में सरसों की पैदावार हो सकती है, यहां पर सपा की सरकार बनने पर सरसों पेराई के लिए अलग कारखाने लगाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि दोनों एम्स के लिए ज़मीन समाजवादी सरकार ने दी है. आगे भी केंद्र सरकार का पूरा सहयोग समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी. बीजेपी का गंगा एक्सप्रेस वे कब बनेगा पता नहीं लेकिन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाएंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे खराब कानून व्यवस्था है.

Last Updated :Jan 28, 2022, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.