ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में राज्यपाल की प्रेरणा से 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को लिया गया गोद

author img

By

Published : May 12, 2022, 7:03 PM IST

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को जिले का भ्रमण किया. राज्यपाल के जनपद भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सभागार मुजफ्फरनगर में आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

etv bharat
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

मुजफ्फरनगर : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को जिले का भ्रमण किया. राज्यपाल के जनपद भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सभागार मुजफ्फरनगर में आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान राज्यपाल की प्रेरणा से कुल 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल के अतिरिक्त केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार डॉ. संजीव कुमार बालियान, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका परिषद श्रीमती अंजू अग्रवाल, प्रो. एचएस सिंह अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

मंचासीन अतिथियों के अतिरिक्त जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नरेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, महावीर सिंह फौजदार, अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुमार, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, गोद लिए गए आंगनबाड़ी केंद्रों की 75 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, 9 आंगनबाड़ी सहायिकाएं, 18 आशा और 18 ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिभाग किया गया.

etv bharat
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

पढ़ेंः योगी सरकार का फैसला, मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य

साथ ही 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए खिलौना किट का वितरण राज्यपाल एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वयं किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा राज्यपाल का संक्षिप्त परिचय दिया गया. तत्पश्चात राज्यपाल द्वारा अपनी उद्बोधन के दौरान सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने वाली संस्थाओं का धन्यवाद किया गया. राज्यपाल द्वारा आम जीवन प्रतिरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को यथासंभव प्रशिक्षण प्राप्त करने का संदेश दिया गया ताकि हम अपने अनुभव से आगामी पीढ़ी को भी लाभान्वित कर सकें. राज्यपाल द्वारा जिलाधिकारी से अपेक्षा की गई कि वह उनके आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने/सुविधा संपन्न बनाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की दिशा में यथासंभव प्रयास करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.