ETV Bharat / state

महिला दिवस पर 'आधी आबादी' को मिलेगा पूरा सम्मान

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 3:58 PM IST

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.

मुजफ्फरनगर जिले में डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने काम के आधार पर 51 श्रेष्ठ महिलाओं का चयन किया है. पुलिस, खेल, शिक्षा, आत्मसुरक्षा, जागरुकता और सेवा के क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं का चयन हुआ है. ये सभी महिलाएं 8 मार्च को सम्मान समारोह में सम्मानित होंगी.

मुजफ्फरनगर : 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम के चलते इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मुजफ्फरनगर की जुझारू व्यक्तित्व वाली महिलाओं के लिए कुछ खास होने जा रहा है. इस दिन जनपद में महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा जनपद में पुलिस, खेल, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, सेवा और जागरुकता के लिए सीमित संसाधनों के बीच चुनौतीपूर्ण कार्य करते हुए सफलता अर्जित करने वाली 51 महिलाओं-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. महिलाओं के इस स्वावलंबन और सशक्तिकरण को समर्पित समारोह में जनप्रतनिधि भी शामिल होंगे.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 51 महिलाएं होंगी सम्मानित

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन शक्ति कार्यक्रम की भी धूम नजर आएगी. प्रदेश शासन ने मिशन शक्ति अभियान में 8 मार्च तक सभी जनपदों में महिला जागरुकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के दिशा निर्देश जारी कर रखे हैं. इसका समापन 8 मार्च को होगा. इसके लिए जिला स्तर पर भी महिलाओं को समाजहित, देश और प्रदेश हित में अपनी प्रतिभा के बल पर किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा. जिला स्तर पर 51 महिलाओं और छात्राओं का चयन किया गया है.

चयनित महिलाओं में जनपद में स्वयं सहायता समूह के रूप में ग्रामीण अंचलों में आर्थिक स्वावलंबन के लिए महिलाओं को प्रेरित करने वाली कार्यकर्ता भी शामिल हैं. इनमें ऐसी भी युवतियां शामिल हैं, जो ग्रामीण अंचलों में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक कर रही हैं. इन 51 महिलाओं में प्रमुख रूप से महिलाओं व युवतियों को तकनीकी प्रशिक्षण देने में जुटी शीबा सिद्दीकी, फीमेल सेक्स वर्कर व ट्रांसजेंडर के कल्याण को समर्पित ज्योत्सना कुमारी, इंटरनेशनल शूटर नेहा तोमर, यूपीएससी 2020 परीक्षा ब्रेक करने वाली गांव पुरा निवासी श्रेया त्यागी, पीसीएस परीक्षा 2018 में चयनित होकर डिप्टी कलेक्टर बनी गांव महाबलीपुर निवासी रीतु चैधरी, सामाजिक कार्यकर्ता बीना शर्मा, गौडिया मठ शुक्रताल में बाल शोषण का खुलासा करने वाली चाइल्ड हेल्पलाइन वर्कर पूनम शर्मा, शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करने वाली भाजपा महामंत्री सुषमा पुण्डीर, बाल कल्याण के लिए समर्पित नीना त्यागी व प्रीति, आत्मरक्षा सिखाने वाली आरती सिंह, महिला उत्पीड़न के विरोध में संघर्षरत रेहाना अदीब शामिल हैं.

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.

चौ. चरण सिंह सभागार में होगा महिला सम्मान समारोह
जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकिन ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत 8 मार्च को जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के चौ. चरण सिंह सभाकक्ष में 8 मार्च सोमवार को सुबह 10 बजे से यह समारोह आयोजित होगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे. इसके साथ ही डीएम सेल्वा कुमारी जे. और अन्य पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में कार्यक्षेत्र में सफलता के आधार पर चयनित महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा.
ये महिलाएं होंगी सम्मानित-
सोमवार को महिला दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के साथ सेवा को समर्पित रहने वाली महिलाओं और युवतियों को सम्मानित किया जायेगा. इसमें शोबी सिद्दीकी सोशल वेलफेयर सोसायटी सम्भलहेडा, ग्रामीण विकास एवं मानव सेवा संस्थान की प्रोग्राम मैनेजर ज्योत्सना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय रूस्तमगढ़ की प्रधानाचार्या आरती शर्मा, कवयित्री सविता वर्मा गजल, राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज भैंसी की प्रधानाचार्या उमा रानी, कम्पोजिट विद्यालय नसीरपुर की प्रधानाचार्या मीरा शर्मा, कैरियर काउंसलर समृद्धि त्यागी, कबड्डी खिलाड़ी जीनत काकडा, अस्तित्व संस्था की रानी व रेहाना अदीब, नीरज गौतम साकेत कालौनी, डिप्टी कलेक्टर रीतू चैधरी महाबलीपुर, भारती सेवा समिति की सचिव ममता गौतम, राष्ट्रीय योग खिलाड़ी अर्चना सिंह, बाल संरक्षण को समर्पित नीना त्यागी रेई, मार्शल आर्ट प्रशिक्षक आरती सिंह, परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी उप निरीक्षक संगीता डागर, एएचटीयू सदस्य कांस्टेबल प्रीति, वर्षा सैनी नरा, शिक्षिका अनुपमा चौधरी, गोबर बाॅल बनाने वाली कविता बढेडी, बबली सरवट, प्रतिभा बिलासपुर, लक्ष्मी देवी बरला, राजेश बालियान लालबाग, सुरेश पाल बरला, मनीषा शर्मा खांजापुर, पुष्पा सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता साबरा शेख, प्रतिभा पुरकाजी, गुरमीत, शादाब पुरकाजी, रेशमा परवीन, नीरू, नीरज रेई, चाइल्ड हेल्पलाइन निदेशक पूनम शर्मा, सिविल परीक्षा 2020 पास आउट श्रेया त्यागी पुरा, शूटर नेहा तोमर, गृहणी नीरज राणा, बीमा शर्मा नई मण्डी, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ मीनाक्षी सिंह, शिक्षिका संतोष कुमारी, महिला सामाख्या से ममता, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कमलेश वर्मा, स्वयं सहायता समूह की अफसाना, ममता रानी काकडा, शिशु मन्दिर रामपुरी की निदेशक भाजपा नेत्री सुषमा पुण्डीर, सनसाइन क्लब अध्यक्ष पारूल मित्तल, सचिव पूनम मार्शल और डीएवी काॅलेज अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डा. सुषमा सैनी के नाम शामिल हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.