ETV Bharat / state

पीएम मोदी हर महीने दे रहे 51 हजार लोगों को रोजगार: महेंद्र नाथ पाण्डेय

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 7:26 AM IST

सोमवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने चंदौली में एल-2 श्रेणी के ट्रामा सेंटर का शिलान्यास किया. बता दें कि 4 साल पूर्व भी यहां एल-1 कैटेगरी के ट्रामा सेंटर का शिलान्यास भी किया गया था. लेकिन, अभी तक वह योजना परवान नहीं चढ़ सकी.

Etv Bharat
Etv Bharat

चंदौली में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय.

चंदौलीः केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय सोमवार को जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने महेवा में विस्तारित ट्रामा सेंटर का शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एल-2 श्रेणी के इस ट्रामा सेंटर का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यहां 5 आईसीयू बेड के साथ ही 5 जनरल बेड की भी व्यवस्था होगी. इसके साथ ही यहां चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के आवास भी बनाए जाएंगे, ताकि चिकित्सक यहां रहकर आसानी से चिकित्सा सेवाएं मुहैया करा सकें. उन्होंने बताया कि विस्तारित ट्रामा सेंटर के निर्माण पर 16.39 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. गौरतलब है कि 4 साल पूर्व एल-1 कैटेगरी के ट्रामा सेंटर का शिलान्यास भी किया गया था. लेकिन, तकनीकी कारणों से यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी.

चन्दौली के लिए गुजरात मॉडल की स्वीकृतिः चंदौली में जिला न्यायालय निर्माण के मुद्दे को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि न्यायालय निर्माण की प्रक्रिया गतिमान है. हाईकोर्ट ने चंदौली के लिए प्रस्तावित गुजरात मॉडल के नक्शे को स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब उक्त नक्शे के सापेक्ष डीपीआर तैयार करने का जिम्मा उत्तर प्रदेश सरकार के नियोजन विभाग को सौंप दिया गया है.

जल्द तैयार चन्दौली कोर्ट का डीपीआरः मंत्री ने बताया कि जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कर उसे पुनः स्वीकृति हेतु हाईकोर्ट को भेजा जाएगा. साथ ही टेंडर की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा. हाईकोर्ट ने सूबे के 10 न्यायालयों के नक्शे को स्वीकृति प्रदान की है. इसमें 7 न्यायलयों के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध है. न्यायालय निर्माण को लेकर जो भी संशय की स्थिति थी, उसे जिला प्रशासन ने स्पष्ट करने का काम किया है.

स्वामी प्रसाद को कोई गंभीरता से नहीं लेताः केंद्रीय मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को आज कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. ऐसे में उनके अवांछनीय बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.

रोजगार के मुद्दे कांग्रेस पर पलटवारः रोजगार के मुद्दे को लेकर मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर गलत बयानी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया और ये केवल टिप्पणी करते हैं. भारत में माइक्रोसाफ्ट आ रहा है और आईफोन अपना 60 प्रतिशत निर्माण भारत में करने की तैयारी में है. इससे देश में रोजगार तेजी से बढ़ रहे हैं. हर महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51 हजार लोगों को रोजगार दे रहे हैं. 10 लाख रोजगार देने का संकल्प था. सोमवार को 5.80 लाख रोजगार देने का संकल्प पूरा हुआ. जल्द ही टारगेट को पूरा कर लेंगे.

एनडीए प्रत्याशी की जीत दावाः इसके अलावा घोसी उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की बड़ी जीत का दावा किया. इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर को अपना सहयोगी बताया. सपा प्रत्याशी को कांग्रेस का समर्थन दिए जाने के फैसले पर चुटकी लेते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का वहां कोई जनाधार नहीं है. कांग्रेस ने बिना मांगे ही समर्थन दे दिया है. वास्तिवकता यह है कांग्रेस अभी एक्सरसाइज कर रही है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बिगड़े बोल, कहा- राहुल गांधी के लड़ने की सूचना से पागल हुईं स्मृति ईरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.