ETV Bharat / state

सीएम योगी से मिले केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय, मेडिकल कॉलेज शिलान्यास के लिए आने का दिया न्यौता

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:48 PM IST

सांसद और भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने जिले की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सैयदराजा थाना प्रकरण और मेडिकल कॉलेज समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

सीएम से मिले डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय.
सीएम से मिले डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय.

चंदौलीः सांसद और भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने जिले की समस्याओं को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके 5 कालिदास मार्ग पर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सैयदराजा थाना प्रकरण और मेडिकल कॉलेज समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इसके अलावा संसदीय क्षेत्र में लंबित पड़े कामों को पूरा किए जाने का प्रस्ताव दिया. साथ ही महेंद्र पांडेय ने सैयदराजा के नौबतपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया.

इस दौरान चंदौली लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यों में सहयोग के लिए विशेषकर सैयदराजा की कार्यकर्ता उत्पीड़न की घटना को संज्ञान लेने तथा कार्रवाई त्वरित ढंग से करने के लिए धन्यवाद दिया. इसके अलावा उन्होंने सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक फायर स्टेशन तथा नियमताबाद/बबुरी के इलाके में विधानसभा क्षेत्र पंo दीन दयाल उपाo नगर (मुगलसराय) के लिए एक फायर स्टेशन बनाना का प्रस्ताव दिया.

इसके अलावा इंडो इजराइल एक्सीलेंस सेंटर (सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र) के लिए माधोपुर में भूमि पुनः उद्यान विभाग को हस्तांतरण हेतु कैबिनेट के प्रस्ताव को पारित करने का आग्रह किया. इसके अतिरिक्त लेढूपुर वाराणसी में आयुर्वेदिक राजकीय चिकित्सालय के लिए राज्य सरकार से भारत सरकार में संस्तुति करने का भी आग्रह किया. साथ ही वाराणसी एवं चन्दौली की लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई विभाग व शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं में वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में प्रगति की चर्चा की.

बता दें कि चंदौली में मेडिकल कॉलेज (Chandauli Medical College) का सपना अब पूरा होता दिखाई दे रहा है. सैयदराजा के नौबतपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. पिछले दिनों मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री और चंदौली के सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने खुद चंदौली पहुंचकर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री ने बारीकी से पूरे प्लान की जानकारी ली और निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का अवलोकन किया.

इसे भी पढ़ें- कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, पुलिस के सामने दबंगों ने फूंकी दलित की झोपड़ी

इस दौरान महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि ये पूर्वांचल का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज है. इसकी बिल्डिंग की लागत 322 करोड़ रुपये है. इस मेडिकल कॉलेज का लाभ चंदौली के अलावा वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, बिहार के सासाराम, बक्सर, और औरंगाबाद तक के लोगों को मिलेगा. सूत्रों की मानें तो इसी सप्ताह सीएम योगी का जिले में दौरा प्रस्तावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.