ETV Bharat / state

चंदौली में धान खरीद शून्य होने पर दो क्रय केंद्र प्रभारी निलम्बित, क्रय एजेंसियों में हड़कंप

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 10:41 PM IST

चंदौली में धान खरीद में लापरवाही
चंदौली में धान खरीद में लापरवाही

चंदौली में क्रय केंद्र प्रभारी सस्पेंड किए गए. दो क्रय केंद्र प्रभारियों को धान खरीद शून्य होने पर निलंबित किया गया. इस कार्रवाई से क्रय एजेंसियों में हड़कंप है.

चंदौली: धान के कटोरे चन्दौली में किसान अपनी उपज बेचने के लिए परेशान है. धान खरीद में लापरवाही पर गुरुवार को मंडी समिति क्रय केंद्र के दो प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया. उपनिदेशक प्रशासक वाराणसी मंडल कौशल किशोर सिंह ने भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की. इससे संबंधित अफसरों के साथ ही केंद्र प्रभारियों में खलबली मच गई.

जानकारी देते बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह
जिले में एक नवंबर से खरीद शुरू कर दी गई है. इसके लिए विभिन्न एजेंसियों के क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. चंदौली में धान खरीद में लापरवाही के कारण एक माह बाद भी इन केंद्रों पर खरीद की गति काफी धीमी है. इससे किसान परेशान हैं. माधोपुर स्थित नवीन मंडी समिति स्थित क्रय केंद्र पर खरीद शून्य रही. मंडी समिति के निरीक्षण पर पहुंचे भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह ने इसकी शिकायत विभाग से की.

मामला संज्ञान में आने के बाद उपनिदेशक प्रशासन वाराणसी मंडल कौशल किनारे की ओर से यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने तत्काल चकिया और चंदौली क्रय केंद्र प्रभारी रामनगीना सोनकर और रोहित सिंह को निलंबित कर दिया. साथ ही उनके स्थान पर दूसरे कर्मियों को नियुक्त करने का आदेश मंडी सचिव को दिया.


वहीं मंडी समिति पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के नेता राणा प्रताप सिंह मंडी सचिव से मिले और किसानों का टोकन लेने के साथ ही धान की खरीद तेज गति से किए जाने पर जोर दिया. इसपर सचिव ने तत्काल मौके पर जुटे किसानों का टोकन लेकर खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी. इसके अलावा अन्य क्रय केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया. खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए.

भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया, तो खरीद स्थिति काफी खराब मिली. निरीक्षण के दौरान मंडी क्रय केंद्र पर खरीद शून्य रहा. वहीं नेफेड क्रय केंद्र पर 290 कुंतल, यूपीएसएस पर 440 कुंतल, मार्केटिंग के दो केंद्र पर करीब 1500 कुंतल और एफसीआई क्रय केंद्र पर 1784 कुंतल खरीद पायी गई. जो कि काफी कम थी. इस पर केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के मंशा के अनुसार खरीद हो. किसानों को परेशान बिल्कुल न किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- अब किसानों की मृत्यु के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर ही होगा अंतिम संस्कार

भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने किसानों ने क्रय केंद्रों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि केंद्र कर्मी किसानों की धान की सफाई के नाम पर दिनभर लगा देते है. इससे पूरे दिन में मात्र 100 कुंतल की ही खरीद की जा रही है, जबकि रोजाना 300 कुंतल खरीद होनी है. ऐसे में किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और खरीद प्रभावित हो रही है. ऐसे में मौसम की बेरुखी किसानों और भी परेशान कर रही है.


इस दौरान धान खरीद को पारदर्शी बनाने के लिए क्रय केंद्रों पर पॉस मशीन की व्यवस्था की गई है. लेकिन पॉस मशीन में खराबी आ जाने से धान खरीद कार्य प्रभावित हो जा रहा है. यह स्थिति अधिकांश खरीद केंद्रों पर देखने को मिली. केद्र प्रभारियों का कहना है कि पॉस मशीन में किसानों का फिंगर जल्दी मैच ही नहीं कर पा रहा है. इससे खरीद कार्य में दिक्कत हो रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.