ETV Bharat / state

सपा विधायक से झड़प के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ I support Aniruddha, ...पुलिस अफसर के समर्थन में ट्वीट

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:08 PM IST

सीएम योगी की जनसभा के दौरान सपाइयों ने जिस पुलिस अफसर से अभद्रता की, अब उसके समर्थन में सोशल मीडिया आ गया है. घटना के बाद लोगों ने बड़ी संख्या में ट्वीट कर पुलिस अफसर का समर्थन किया.

सपा विधायक से झड़प के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ.
सपा विधायक से झड़प के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ.

चन्दौलीः सीएम योगी के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के साथ झड़प अब चर्चा की विषय बन गई है. सोशल मीडिया पुलिस अधिकारी के समर्थन में आ गया है. रविवार शाम को अफसर के समर्थन में लोगों ने जमकर ट्वीट किए और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. अफसर के समर्थन में इतने ट्वीट किए गए कि ट्विटर पर I support Aniruddha दूसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा.

दरअसल, चंदौली में सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था. इस दौरान सीएम के कार्यक्रम से पहले समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेता सभास्थल की ओर ज्ञापन देने के लिए निकल पड़े. पुलिस ने सभा स्थल से करीब 5 किमी पहले ही लक्ष्मणगढ़ में सपाइयों को रोक दिया.

इस बीच पुलिस और सपाइयों के बीच नोकझोंक हुई. फिर बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज से नाराज़ सपाई सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और सीओ अनिरुद्ध सिंह पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किए ट्वीट.
सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किए ट्वीट.

सकलडीहा से सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह ने सकलडीहा सर्कल ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह से न सिर्फ धक्का-मुक्की की बल्कि सिर भी भिड़ाया. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस अधिकारी के समर्थन में ट्वीट करना शुरू कर दिया. यह समर्थन इस हद तक आगे बढ़ गया कि ट्विटर पर I support Aniruddha ट्रेंड करने लगा.

ये भी पढ़ेंः सपा कार्यकर्ता की खुली 'दबंगई' : पुलिस अधिकारी का सिर पकड़कर खुद से लड़ाया, डर के मारे पुलिस के छूटे पसीने


कौन हैं अनिरुद्ध सिंह

अनिरुद्ध सिंह यूपी के जालौन जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने 2001 में पुलिस की नौकरी जॉइन की और सब इंस्पेक्टर बने. उनकी पहली पोस्टिंग वाराणसी में हुई. अनिरुद्ध सिंह को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचान मिली. सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात अनिरुद्ध सिंह 2005 में ट्रक लूटकर भाग रहे कल्लू चौरसिया गैंग के तीन बदमाशों के एनकाउंटर के दौरान चर्चा में आए थे. इसके बाद अनिरुद्ध सिंह को आउट आफ टर्न प्रमोशन मिला और 2010 में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट हुए. इंस्पेक्टर के रूप में कई जिलों में तैनाती के बाद 2014 में एक बार फिर उन्होंने चंदौली की कमान मिली. पहले चंदौली कोतवाली और उसके बाद मुगलसराय कोतवाली में कोतवाल नियुक्त है. अपने लुक्स के चलते उन्हें फिल्मों में भी रोल मिल चुका है, और ऐक्टिंग के चलते एक बार वह निलंबित भी हो चुके हैं.



इंस्पेक्टर और फिर सीओ के रूप में हुए प्रमोट
2019 में अनिरुद्ध को फिर प्रमोशन मिला और वह पुलिस क्षेत्राधिकारी बन गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग 2019 में सीबीसीआईडी वाराणसी में हुई. इसके बाद उन्हें बदायूं जिले में पुलिस उपाधीक्षक बना दिया गया. बदायूं जिले में उन्होंने कई ऐसे काम किए जिनकी चर्चा पूरे प्रदेश में होती रही है. जिसके बाद एक बार फिर उन्हें चन्दौली में तैनाती मिली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.