ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेलखंड में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेने

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 3:18 AM IST

पूर्व मध्य रेल में बहुत जल्द ही 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेने दौड़ती नज़र आयेंगी. इसको लेकर काफी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं.

160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेने
160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेने

चंदौलीः पूर्व मध्य रेलवे में बहुत जल्द ही ट्रेने 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरेंगी. जिसको लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं. हाजीपुर जोन के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने धनबाद मंडल के प्रधान खांटा से पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बीच चल रहे कामों का जायजा लिया. इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से संभव हो सकेगा. इसके लिए रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, सिग्नल प्रणाली और ओएचई में कई सुधार किये जाने हैं. महाप्रबंधक ने गति सीमा में तेजी के लिए किये जा रहे सभी कामों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी दिये.

ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार
ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार

यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम होंगे स्थापित
इस दौरान मिट्टी के काम, ब्लास्ट, थीक वेब स्वीच समेत दूसरे चीजों का प्रावधान किया जा रहा है. यार्ड रिमॉडलिंग का काम भी पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग तथा यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम (ईटीसीएस) मानक स्थापित किए जाएंगे.
अब तक 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलती थी ट्रेन
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इस रेलखंड पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था. लेकिन अब रेलवे ट्रैक, रेल पुलों सिग्नल प्रणाली आदि को पहले से और बेहतर बनाया जा रहा है. जिससे इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की गति से चलाया जा सके. इसके लिए सभी उपकरणों को तेजी से उन्नत किया जा रहा है.
जीएम समेत डीडीयू व धनबाद के डीआरएम रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य इंजीनियर के. डी. रल्ह, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल सहित कई अफसर मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.