ETV Bharat / state

चंदौली: दो ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी, CCTV भी उठा ले गए चोर

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 1:32 PM IST

चंदौली में बलुआ थाना क्षेत्र में चोरों ने दो ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा एक पतंजलि स्टोर में घुसकर चोरी के बाद सीसीटीवी व हार्ड डिस्क उठा ले गए. पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

ज्वेलरी शॉप.
ज्वेलरी शॉप.

चंदौली: जिले में चोरी की घटना में लगातार इजाफा देखने मिल रहा है. शातिर चोर पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां बाजार का है. जहां चोरों ने दो ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा एक पतंजलि स्टोर में घुसकर चोरी के बाद सीसीटीवी व हार्ड डिस्क उठा ले गए. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.


दरअसल चहनियां बाजार स्थित दो ज्वेलरी शॉप के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की ज्वेलरी व नगदी पर हाथ साफ कर दिया. यहीं नहीं पकड़े जाने के डर से पतंजलि स्टोर की दुकान से सीसी कैमरे की हार्डडिस्क सहित मशीन भी उठा ले गए. लोगों को घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह दुकान का शटर टूटा हुआ देखा.


स्थानीय लोगों की मदद से घटना की जानकारी गाजीपुर निवासी स्वर्ण व्यवसाई अजय सेठ को दी गई. जिसके बाद आनन-फानन में पहुंचे अजय ने मामले की सूचना पुलिस को दी. दुकान के अंदर अलमारी टूटी थी और सारा सामान गायब था. भागते समय चोर खुद की करतूत सीसीटीवी में कैद होती देख एक पतंजली की दुकान का शटर तोड़ कर कैमरे की मशीन व हार्डडिस्क भी उठा ले गये.

दूसरी घटना चहनियां बाजार स्थित सन्तोष कुमार कुमार की ज्वेलरी शॉप की है. चोर शॉप के पीछे से दीवाल तोड़ कर दुकान में रखा 40 ग्राम सोना, डेढ किलो चांदी का समान उठा ले गये. दुकान मालिक सन्तोष ने सुबह जब दुकान खोला तो अन्दर की स्थिति देखकर सन्न रह गया. उसने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पीड़ितों की तरफ से बलुआ पुलिस को चोरी की लिखित तहरीर दी गई है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-भवनेश चिकारा, सीओ सकलडीहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.