ETV Bharat / state

टैंकर ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को रौंदा, महिला की मौत

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 1:23 PM IST

चंदौली में एक तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी. नेशनल हाईवे-2 पास हुए इस हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया.

टैंकर ने पति पत्नी को रौंदा
टैंकर ने पति पत्नी को रौंदा

चंदौली: जनपद में नेशनल हाईवे-2 के निर्माणाधीन पुल के हादसों का सबब बन गए हैं. आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. जिले में शुक्रवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ के पास टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि, बिहार के भभुआ निवासी सच्चिदानंद सिंह अपनी पत्नी आरती देवी (56) के साथ वाराणसी के लंका मे रहकर ठेकेदारी का काम करते हैं. शुक्रवार को सच्चिदानंद सिंह अपनी पत्नी आरती के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव बिहार की ओर जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही वे चकिया मोड़ बाईपास पर पहुंचे पीछे से आ रही एथेनॉल भरे टैंकर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठी आरती देवी टैंकर की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि स्कूटी चला रहे सच्चिदानंद सिंह घायल हो गए.

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस टैंकर सहित आरोपी चालक को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.


इसे भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में सात बारातियों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

दरअसल, चंदौली में NH-2 का काम पिछले 3 साल से बंद है और कई पुल निर्माणाधीन पड़े हुए हैं. जिसके चलते सड़कों पर वाहनों को आवागमन में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ता है. ऐसे में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन इस बात की चिंता ना तो अधिकारी को है और ना ही जनप्रतिनिधियों को. इस इस लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है और आए दिन आम जनमानस हादसों की भेंट चढ़ रहा है.

इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया की चकिया मोड़ बाईपास के समीप टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. टैंकर समेत चालक पकड़ लिए गए हैं. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.