ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, कहा- धक्कामार राज में आपातकालीन सेवाएं स्वयं संकट में...

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 5:10 PM IST

चंदौली जिले में रविवार को आग लगने से करीब 12 किसानों की 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. किसानों की सूचना के दो घंटे बाद तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए प्रदेश सरकार को घेरा है.

etv bharat
सपा प्रमुख अखिलेश यादव

चंदौली. जिले में आगजनी की घटनाओं ने से किसान बेहाल हैं. संकट के इस समय में फायर ब्रिगेड की खामियां लगातार उजागर हो रही हैं. इन घटनाओं को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए प्रदेश सरकार को घेरा है. रविवार को भिखारीपुर में गेहूं की फसल में लगी आग को बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ियों में धक्का लगाना पड़ा. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि 'भाजपा के धक्कामार राज में जनता के लिए बनी उत्तर प्रदेश की आपातकालीन सेवाएं स्वयं संकट में हैं. अब ये स्वयं जनता के सहारे हैं. ये कैसा विरोधाभास है.'

बता दें की रविवार को भिखारीपुर गांव में आग लगने से करीब 12 किसानों की 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. किसानों की सूचना के दो घंटे बाद तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. जिसमें एक वाहन खेत में ही फंस गया, जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने धक्का देकर बाहर निकाला. तब तक करीब 50 बीघा फसल जलकर खाक हो चुकी थी.

गेहूं की फसल में लगी आग

पढ़ेंः 'भूजल संरक्षण के लिए सरकार को बनाने होंगे कड़े नियम'

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष की कमान संभालने के बाद ही योगी सरकार के खिलाफ हमलावर हैं. पिछले दिनों चकिया में हुई आगजनी की घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए सरकार से पूछा गया कि इनके नुकसान की भरपाई कौन करेगा. इसके बाद सक्रिय हुई सरकार 24 घण्टे में मामले के निस्तारण के निर्देश दिए. प्रशासनिक अमले ने 24 घण्टे के अंदर मौके पर पहुंचकर पीड़तों को सहायता राशि दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.