ETV Bharat / state

चंदौली: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, लोगों में किया चक्का जाम

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 3:34 PM IST

यूपी के चंदौली जिले में दो भाई सड़क हादसे के शिकार हो गए. एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. पुलिस की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया.

सड़क पर लगाया जाम
सड़क पर लगाया जाम

चंदौली: बलुआ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर से दो सगे भाइयों के कुचलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. इस दौरान मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. सूचना के बाद बलुआ पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिए जाने पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया. इस दौरान करीब एक घंटे तक सैदपुर चहनियां मार्ग पर जाम रहा.

एक भाई की मौत

दरअसल बुधवार की शाम बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव में ट्रैक्टर के धक्के से लालू यादव (20) की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं बड़ा भाई अजीत यादव (30) बुरी तरह से जख्मी हो गया है. लालू यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया था.

ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

चकिया बिहारी मिश्र गांव निवासी लालू यादव अपने बड़े भाई अजीत के साथ चहनियां में अपनी छोटी बहन रिया के जन्मदिन के लिए केक व अन्य सामान खरीदकर बाइक से घर जा रहे थे. गुरेरा के पास सैदपुर की तरफ से ट्रैक्टर तेज गति से आ रहा था. आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में लालू यादव की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.