ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! निर्माण कार्य के चलते 38 ट्रेनों का परिचालन रद्द

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 9:14 PM IST

निर्माण कार्य के चलते पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है. जिसमें कई ट्रेनों का परिचालन रद्द मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.

ट्रेन.
ट्रेन.

चंदौलीः पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल के कोलईग्राम और गुमानी हट रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है. जिसमें 38 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. जबकि 13 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. ये सभी ट्रेनें देश के प्रमुख को महानगरों को जोड़ती हैं. ऐसे यात्री यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें.

परिचालन रद्द की गई ट्रेनें

  • 02550 आनंद विहार टर्मिनस, कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 और 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 02549 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 और 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 और 5 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 और 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 04075 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 04076 आनंद विहार टर्मिनस-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05622 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05620 कामाख्या-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05619 गया-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 अक्टूबर रद्द रहेगा.
  • 05626 अगलतल्ला-देवघर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05625 देवघर-अगलतल्ला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05667 गांधीधाम-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 अक्टूबर रद्द रहेगा.
  • 05668 कामाख्या-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05631 बाड़मेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05632 गुवाहाटी-बारमेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05910 लालगढ़-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05909 डिबूगढ़-लालगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 09709 उदयपुर सिटी-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 09710 कामाख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05662 कामाख्या-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05661 रांची-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05623 भगत की कोठी-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05624 कामाख्या-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05633 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05634 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05646 कामाख्या-लोक मान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 05645 लोक मान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 01665 हबीबगंज-अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 04037 सिलचर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 04038 नई दिल्ली-सिलचर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 02501 अगरतल्ला-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 02502 आनंद विहार टर्मिनस-अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
  • 04031 गुवाहाटी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

04032 नई दिल्ली-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

1. नई दिल्ली से 1 से 06 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 02424 नई दिल्ली-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलाई जाएगी.

2. नई दिल्ली से 01, 02, 05 एवं 06 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलाई जाएगी.

3. नई दिल्ली से 03 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 02506 नई दिल्ली-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलायी जाएगी.

4. आनंद विहार टर्मिनल से 01 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 02550 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलायी जाएगी.

5. लालगढ से 05 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलायी जाएगी.

6. डिबूगढ़ से 1 से 06 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 02423 डिबूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कूच बिहार-माथाभंगा रानीनगर जलपाईगुड़ी जं. के रास्ते चलायी जाएगी.

7. डिबूगढ़ से 02, 03, 05 एवं 06 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 02503 डिबूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कूच बिहार-माथाभंगा रानीनगर जलपाईगुड़ी जं. के रास्ते चलायी जाएगी.

8. डिबूगढ़ से 01 एवं 04 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 02505 डिबूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कूच बिहार-माथाभंगा रानीनगर जलपाईगुड़ी जं. के रास्ते चलायी जाएगी.

9. गुवाहाटी से 02 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 04031 गुवाहाटी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया समत्तुला रोड-अलीपुर द्वार -सिलीगुड़ी के रास्ते चलायी जाएगी.

10. गुवाहाटी से 02 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05634 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया समत्तुला रोड-अलीपुर द्वार -सिलीगुड़ी के रास्ते चलेगी.

11. नाहरलगुन से 02 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 04075 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया समत्तुला रोड-अलीपुर द्वार -सिलीगुड़ी के रास्ते चलायी जाएगी.

12. कामाख्या से 03 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया समत्तुला रोड-अलीपुर द्वार -सिलीगुड़ी के रास्ते चलेगी.

13. अगरतल्ला से 02 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05626 अगरतल्ला-देवघर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया समत्तुला रोड-अलीपुर द्वार -सिलीगुड़ी के रास्ते चलायी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.