ETV Bharat / state

यूपी विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष का BJP पर वार, बोले- UP में चल रहा जंगलराज

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 7:41 PM IST

etv bharat
विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव

चंदौली में विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा को भ्रम फैलाने वाली पार्टी करार दिया है.

चंदौली: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष और एमएलसी लाल बिहारी यादव गुरुवार को चन्दौली पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. साथ ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा को भ्रम फैलाने वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठ और भ्रम को फैलाकर ही देश और प्रदेश में सत्ता हासिल की है. ऐसी पार्टी से कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है.

विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष और एमएलसी लाल बिहारी यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलने में माहिर है. 2014 से पूर्व चुनाव में कहा था कि विदेश में काला धन को देश में लाया जाएगा. सभी के खाते में 15-15 लाख रुपये भेजे जाएंगे. ऐसी दशा में कोई गरीब नहीं रहेगा. लेकिन उनके करनी और कथनी में बहुत अंतर है. भाजपा सरकार गरीबी नहीं, बल्कि गरीबों को मिटाने पर लगी है. प्रदेश और देश की जनता को गुमराह करके सत्ता हासिल करने में तो भाजपा के नेताओं ने महारत हासिल की है.

विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव

यह भी पढ़ें- जमीनी विवाद में सरकारी पिस्टल से फायरिंग, सिपाही और प्रभारी निलंबित

लाल बिहारी यादव ने कहा कि कोरोना काल के दौरान चावल और गेहूं बांटकर जनता को गुमराह कर दिया. कहीं न कहीं इसमें हम भी दिग्भ्रमित हो गए और इसका नुकसान हमें विधानसभा के चुनाव में हुआ है. इसलिए इसे ठीक करने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से गांव में चौपाल लगाकर कैडर तैयार करने की जरूरत है. लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा कर रही है. लेकिन अभी हम चुप बैठे हैं. इसके लिए हम सभी को भी अब तैयार होने की जरूरत है. उपचुनाव के दौरान सभी कार्यकर्ता आजमगढ़ रामपुर पहुंचकर पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जनता के बीच रखें और पूर्व सरकार के जनहित के कार्यों को जनता के बीच में रखने का काम करें.

वहीं, योगी सरकार की तरफ इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किए जाने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए लाल बिहारी यादव ने कहा कि साढ़े 5 साल की योगी सरकार में इससे पहले भी इन्वेस्टमेंट समिट हो चुका है. लेकिन उसका लाभ नहीं मिला. यह सरकार सिर्फ अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए शिलान्यास और लोकार्पण का लोकार्पण कर रहे है. यहीं नहीं उन्होंने बुलडोजर की कार्रवाई को गैर कानूनी बताया. कहा कि जहां के सीएम ठोक दो की बात करते हों और गरीबों पर बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए जबरन बुलडोजर चलाए जाते है. वहां कानून का राज नहीं बल्कि जंगलराज है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.