ETV Bharat / state

चन्दौली के एक स्कूल से चार बच्चे अचानक गायब

author img

By

Published : Feb 7, 2019, 11:04 AM IST

चन्दौली: मुगलसराय स्थित दिव्यांग स्कूल से अचानक चार बच्चे लापता हो गए. बच्चों के गायब होने से स्कूल प्रबंधन से लेकर शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों तक हड़कंप मच गया. बच्चों के गायब होने की सूचना मिलते ही परिजन भी स्कूल पहुंच गये.

चन्दौली दिव्यांग स्कूल से चार बच्चे लापता

चन्दौली में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी स्थित दिव्यांग बोर्डिंग स्कूल से बीती रात चार बच्चे गायब हो गए. बच्चों के गायब होने की सूचना तड़के मिली. इन बच्चों के गायब होने की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आननफानन में घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई. चन्दौली पुलिस बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर बच्चों की खोजबीन में लगी हुई है.

चन्दौली दिव्यांग स्कूल से चार बच्चे लापता


इस स्कूल में कुल 60 दिव्यांग बच्चे पढ़ते हैं. इनका जिम्मा वार्डेन समेत 6 स्टाफ पर है. बावजूद इसके बच्चे गायब हो गए. बच्चे स्कूल से क्यों गायब हुए इसका जवाब बच्चों के मिलने के बाद ही पता चल पाएगा. चार बच्चों के एक साथ गायब होने से स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चों का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद दीनदयाल जंक्सन स्थित चाइल्ड लाइन से सम्पर्क साधा गया. वहीं स्कूल वार्डेन संतोष की माने तो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में ये चारों बच्चे कोलकाता जाने वाली ट्रेन पर चढ़ते दिखाई दिए. इसके बाद चाइल्ड लाइन कोलकाता से इस संबंध में संपर्क किया गया. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल वार्डेन ने मुगलसराय कोतवाली में इस संबंध में तहरीर दी है. पुलिस बच्चों की छानबीन में लगी हुई है.

Intro:चन्दौली -मुगलसराय स्थित दिव्यांग विद्यालय से बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए. घटना से स्कूल प्रबंधन से लेकर शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया. तमाम खोजबीन के बाद भी बच्चे नहीं मिले. जिसके बाद मुगलसराय कोतवाली में इस संबंध में तहरीर दी गई.


Body:वीओ - दरअसल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी स्थित दिव्यांग बोर्डिंग स्कूल से बीती रात चार बच्चे भाग गए. जिसकी जानकारी सुबह हुई. बच्चों के भागने की सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आननफानन में घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई. साथ ही बस स्टॉप, रेलवे समेत अन्य खोजबीन की गई. लेकिन कहीं नहीं पता चला. जिसके बाद दीनदयाल जंक्सन स्थित चाइल्ड लाइन से सम्पर्क साधा गया. स्कूल वार्डेन संतोष की माने तो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की जांच में ये चारों बच्चे कोलकाता जाने वाली ट्रेन पर चढ़ते दिखाई दिए. जिसके बाद चाइल्ड लाइन कोलकाता से संपर्क साधा गया और घटना की जानकारी दी गई. घटना की जानकारी बच्चों के परिजनों को भी दे दी गई है. फिलहाल उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल वार्डेन ने मुगलसराय कोतवाली में इस संबंध में तहरीर दी दी गई है.

बाइट - संतोष यादव (वार्डेन)

एफवीओ - आपको बता दें कि इस स्कूल में कुल 60 मूकबधिर और अंधे बच्चे पढ़ते है. जिसका जिम्मा वार्डेन समेत 6 स्टाफ पर है. बावजूद इसके बच्चे गायब हो गए. बच्चे स्कूल से क्यों भागे इसका जवाब बच्चों के मिलने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन चार बच्चों के एक साथ भाग जाने से स्कूल प्रबंधन पर सवाल जरूर खड़े कर दिये है.



कमलेश गिरी
चन्दौली
7080902460






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.