ETV Bharat / state

चन्दौली: टेंट हाउस कारखाना में भीषण आग, लाखों का सामान खाक

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 11:50 AM IST

चंदौली के अलीनगर में घनी आबादी के बीच टेंट फैक्ट्री के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई. वहीं गोदाम से सटे मकान भी आग से प्रभावित हो गए. सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम ने पहुंचकर घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.

etv bharat
टेंट हाउस कारखाने में लगी आग.

चंदौली : जिले के अलीनगर में टेंट हाउस के सामान बनाने के कारखाने में भीषण आग लग गई. इसमें लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कारखाने में लगी आग की चपेट में आकर आस-पास के घरों में भी हल्का-फुल्का नुकसान हुआ है.

शार्ट सर्किट से लगी आग

दअरसल, कारखाने में काम चल रहा था, उसी दौरान शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के बाद पहले मौके पर फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भेजी गईं. लेकिन जब फायर कर्मियों ने देखा कि आग बढ़ती ही जा रही है तो दूसरी बड़ी दमकल की गाड़ी भी मंगाई गईं. इसके बाद दोनों गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

लगभग 5 लाख का नुकसान

इस कारखाने में टेंट हाउस में इस्तेमाल होने वाले टेबल, कुर्सी, गद्दे, सोफे सहित कई तरह के सामान बनाए जाते हैं. जो बुरी तरह जलकर खाक हो गया. कारखाना संचालक ने बताया कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लग गई थी, और इसमें करीब पांच लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

फायर कर्मी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल मौके पर छोटी गाड़ी को रवाना किया गया. लेकिन आग को देखकर फायर ब्रिगेड की दूसरी बड़ी गाड़ी भी मंगाई गई और दोनों गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

फैक्ट्री से नदारद अग्नि शमन संयंत्र

बड़ी बात यह है कि फैक्ट्री में वृहद स्तर पर काम चल रहा था. लेकिन यहां अग्निशमन यंत्र नदारद थे. इस आग में पड़ोस की एक घर की महिला भी झुलस गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.