ETV Bharat / state

इंडियन ऑयल डिपो के बाहर लगी भीषण आग

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:49 AM IST

यूपी के चंदौली जिले में इंडियन ऑयल डिपो के बाहर शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि मौके पर तत्काल फायर टीम पहुंच गई और टायरों में लगी आग पर काबू पा लिया.

आग
आग

चंदौलीः अलीनगर थाना क्षेत्र में स्थित इंडियन ऑयल डिपो के बाहर शनिवार की देर रात टायर के बंडल में भीषण आग लग गई. आग की लपटें देख इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

इंडियन ऑयल डिपो के बाहर लगी आग.

शार्ट-सर्किट हो सकती है वजह
इंडियन ऑयल डिपो के मेन गेट के बाहर ट्रकों के पंचर बनाने की दुकान है. जहां पर भारी संख्या में ट्रक और टैंकर के टायर रखे हुए थे, जिसमें शनिवार की देर रात आग लग गई. आशंका जताई जा रही है कि ऊपर खम्भे पर लटके तार के शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगी. इसमें एक के बाद एक सभी टायरों में आग लग गई और टायर का बंडल धू-धू कर जलने लगा.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पति ने तोड़ा दम, पत्नी कोविड अस्पताल शिफ्ट

बड़ा हादसा टला
इंडियन ऑयल डिपो के गेट के बाहर अगलगी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक आसपास खड़े कई टैंकरों के टायर भी ब्लास्ट हो गए. स्थानीय लोगों का मानना है कि समय रहते कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.