ETV Bharat / state

गोरखपुर में आग से बुजुर्ग महिला जिंदा जली, चंदौली में रोस्टोरेंट में लगी भीषण आग

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 5:20 PM IST

गोरखपुर के चौरीचौरा में अलाव की आग से जलकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई (woman burnt alive due to bonfire), वहीं चंदौली में नेशनल हाइवे पर स्थिक एक रोस्टोरेंट में लगी भीषण आग लगी गई.

fire in Major Sahib Restaurant Chandauli
fire in Major Sahib Restaurant Chandauli

गोरखपुर/चंदौलीः गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा के छावनी टोला में अलाव से एक झोपड़ी में आग लग गई. जिससे झोपड़ी में सो रही वृद्ध महिला जिंदा जल गई (woman burnt alive due to bonfire). इस आग की चपेट में दो भैंस भी आ गई. इसमें से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे बुरी तरह झूलस गई.

मृतक महिला के पति ने राम अवध पासवान ने बताया कि उनकी पत्नी सोमारी देवी (65) देख पाने में असमर्थ थीं. वह भैसों के साथ झोपड़ी में सोती थीं. गुरुवार को झोपड़ी में दो भैंस भी बंधी थी. देर शाम को परिजन ने वृद्धा को झोपड़ी में सुला दिया और ठंढ से बचने के लिए झोपड़ी के अंदर अलाव भी जला दिया था. इस दौरान एक भैंस की पूंछ से आग बिखर गया और पूरी झोपड़ी में आग लग गई. जिसमें पत्नी सोमारी देवी की मौत हो गई. वहीं, आग लगने से एक भैंस भी मर गई. जबकि दूसरी भैंस बुरी तरह से झुलस गई, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं, चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के छितों गांव में नेशनल हाइवे किनारे एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. इसके चलते रेस्टोरेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया. रोस्टोरेंट में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिग्रेड टीम ने 2 घंटे में आग पर काबू पाया.

गौरतलब है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के छित्तो गांव के पास एनएच किनारे विशाल सिंह का मेजर साहब रेस्टोरेंट और ढाबा है (fire in Major Sahib Restaurant). विशाल सिंह ने बताया शुक्रवार को रेस्टोरेंट के छप्पर से अचानक धुंआ उठने लगा. मौके पर मौजूद कर्मचारी और लोगों ने समरसेबल के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन देखते ही देखते आग विकराल होती चली गई. इसके बाद फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

संचालक विशाल सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना है. आग लगने के चलते रेस्टोरेंट के कई सामन आग के भेंट चढ़ गए. पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है. वहीं, सदर कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली है. हालांकि संचालक ने अभी तहरीर नहीं दी है.

ये भी पढ़ेंः चंदौली में आक्सीजन सिलेंडर फटने का वीडियो आया सामने, 2 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.