ETV Bharat / state

औरवाटांड़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आया युवक कुंड में डूबा, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 9:26 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

चंदौली के औरवाटांड़ जलप्रपात (Auravatand Waterfall of Chandauli) पर पिकनिक मनाने आए युवकों में एक गहने कुंड में डूब (Youth drowned in Auravatand Waterfall) गया. उसकी तलाश में पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है.

चंदौली: जिले के पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा की व्यवस्था नाकाफी है. इसके चलते आए दिन सैलानियों संग हादसे होते रहते हैं. रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचा एक युवक औरवाटांड़ कुंड में डूब गया. इससे मौके पर मौजूद अन्य सैलानियों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है.

बताया जा रहा है कि सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवकों का दल नौगढ़ स्थित औरवाटांड़ बांध पहुंचा था. इस दौरान युवक अमन (20) का नहाते वक्त पैर फिसल गया और वह कुंड में गहरे पानी की तरफ चला गया. उसे डूबता देख साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास खड़े लोग मौके पर पहुंचे और अमन को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, पानी अधिक होने से उसे नहीं बचा सके और देखते ही अमन पानी में कही समा गया.

लोगों ने घटना की जानकारी नौगढ़ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद युवक की तलाश की. लेकिन, काफी देर के बाद भी कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद इंजन लगाकर पानी को कम करने का प्रयास किया गया. हालांकि, अंधेरे के चलते रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. ऐसे में जल्द ही तलाश अभियान बंद हो जाएगा.

इस मामले में नौगढ़ थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि युवक अपने मित्रों के साथ पिकनिक मनाने आया हुआ था. नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे कुंड में चला गया गया. पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू चला रही है. जल्द ही युवक को ढूंढ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक गणेशपुर बंधी में डूबा, मौत

यह भी पढ़ें: चंदौली व आसपास के हिल स्टेशन को विकसित करेगा पर्यटन विभाग, जानिए क्या होगा खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.