ETV Bharat / state

Watch Video: चंदौली में प्राथमिक स्कूल में लगी आग, छत फाड़कर निकलीं लपटें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 8:49 AM IST

चंदौली में एक प्राथमिक स्कूल में आग लगने से विद्यालय (Fire in Primary School in Chandauli) में कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया.

G
G

प्राथमिक विद्यालय में लगी आग.

चंदौलीः उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक प्राथमिक स्कूल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. विद्यालय में आग लगने की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर चंदौली फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार स्कूल में कम्प्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए.

1
प्राथमिक विद्यालय में आग लगने के बाद बुझाने का प्रयास करते ग्रामीण.

पूरा मामला बलुआ थाना क्षेत्र के सैफपुर का है. यहां गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल में मंगलवार की शाम 5 बजे आग लग गई. प्राथमिक विद्यालय के कमरे से धुआं उठता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें स्कूल की छत के ऊपर से निकल रही थी. देखते ही देखते आग विद्यालय में फैलने लगी. विद्यालय से निकलने वाला धुंआ काफी दूर से दिखाई दे रहा था. ग्रामीणों ने बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया.

1
प्राथमिक विद्यालय में लगी आग.

लेकिन तब तक आग स्कूल के कमरों को अपनी चपेट में ले चुकी थी. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी चंदौली फायर ब्रिगड की टीम को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया. ग्रमीणों के अनुसार स्कूल में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों का जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- रायबरेली में महिला ने युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, युवक गंभीर रूप से झुलसा

यह भी पढ़ें- कार शोरूम में भीषण आग लगने से 15 गाड़ियां जलीं, जान बचाकर भागे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.