ETV Bharat / state

रेलवे प्लेटफॉर्म पर मौत के मुंह से बाहर निकाला यात्री, आरपीएफ जवान ने बचायी जान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 7:35 AM IST

डीडीयू जंक्शन
डीडीयू जंक्शन

डीडीयू जंक्शन (DDU Junction) के प्लेटफार्म पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवक का हाथ हैंडिल पकड़ने के दौरान फिसल गया. इस दौरान युवक प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसा युवक 50 मीटर तक घिसटता चला गया. हालांकि आरपीएफ के जवान ने किसी तरह युवक को बचा लिया.

डीडीयू जंक्शन से वीडियो आया सामने.

चंदौलीः "जाको राखे साईंया मार सके न कोय" ये कहावत तो आप ने जरूर सुनी होगी. ऐसी ही एक तस्वीर चंदौली से सामने आई है. यहां बुधवार को डीडीयू जंक्शन पर एक रेल यात्री का ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर घिसटने का वीडियो सामने आया है. यहां ट्रेन रुकते ही चंदौली आरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों के प्राथमिक उपचार के बाद युवक अपने घर के लिए रवाना हो गया.

गौरतलब है कि, बुधवार की रात डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर गाड़ी संख्या 13484 फरक्का एक्सप्रेस (नई दिल्ली-मालदा) अपने निर्धारित समय पर पहुंची थी. ट्रेन जैसे ही अपने निर्धारित समय पर स्टेशन से रवाना हुई. इसी दौरान एक व्यक्ति का ट्रेन की एक बोगी का हैंडल पकड़कर चढ़ने के दौरान हाथ फिसल गया. इसके बाद युवक प्लेटफार्म के बीच में फंसकर ट्रेन से घिसटने लगा. युवक को घिसटता देख आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह बचाने दौड़े. इसके साथ ही वहां मौजूद अन्य आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी दौड़ पड़े.


इस दौरान जीवन और मौत के बीच करीब 50 मीटर तक यात्री को ट्रेन घसीटती रही. स्टेशन पर यात्रियों के शोर गुल पर एक यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी. इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने फंसे यात्री को बाहल निकाला. सूचना पर रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई. मामूली रूप से घायल यात्री का रेलवे की मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. यात्री ने आरपीएफ को अपना नाम प्रकाश शाह बताया, जो बिहार जिले के पटना का रहने वाला था. युवक ने आरपीएफ और जीआरपी के जवानों का अभार जताया. इसके बाद बिहार के पटना जिले के लिए रवाना हो गया.


आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि एक यात्री फरक्का एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान फिसलने के बाद ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया था. जिसके इलाज के लिए रेलवे के चिकित्सकों को बुलाया गया था. युवक को कहीं चोट नहीं लगी थी. यात्री ने नया जीवन मिलने पर आरपीएफ का आभार जताया है. इसके बाद यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया.


यह भी पढ़ें- डिपो में खड़ी बस में मिला ड्राइवर का शव, रोडवेज कर्मियों में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें- मदुरै ट्रेन दुर्घटना के बाद आईआरसीटीसी करेगा अपनी पॉलिसी में बदलाव, बुकिंग कराने वालों को देना होगा खानपान का ब्यौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.