ETV Bharat / state

परीक्षा देने जा रही छात्रा को बोगा ट्रैक्टर ने रौंदा, गुस्साये परिजनों ने घंटों लगाया जाम

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 6:57 PM IST

चंदौली के तमाम अभियान के बावजूद बालू लदी लोड बोगा ट्रैक्टरों का संचालन बंद नहीं हो रहा है. मंगलवार को मनिहरा गांव के पास चहनिया की ओर से वापस आ रही बोगा ट्रैक्टर ने एक छात्रा को रौंद दिया और फरार हो गया.

परीक्षा देने जा रही छात्रा को बोगा ट्रैक्टर ने रौंदा
परीक्षा देने जा रही छात्रा को बोगा ट्रैक्टर ने रौंदा

चंदौलीः जिला प्रशासन के तमाम अभियान के बावजूद बालू लदी बोगा ट्रैक्टरों का संचालन बंद नहीं हो रहा है. मंगलवार को मनिहरा गांव के पास चहनियां की ओर से वापस आ रही बोगा टैक्ट्रर ने नाबालिग छात्रा को रौंदते हुये भागने लगा. घटना से गुस्साये लोगों ने ओवरलोड बालू बोगा ट्रैक्टरों का संचालन बंद कराने और गरीब परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया है.

हादसे से गुस्साये लोगों ने घंटों लगाया जाम
हादसे से गुस्साये लोगों ने घंटों लगाया जाम

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि मनिहरा गांव के मजदूर विक्रमा प्रसाद की बेटी रिंकी सकलडीहा इंटर कॉलेज की छात्रा है. मंगलवार को वो अपने घर से साइकिल से परीक्षा देने जा रही थी. गांव से बाहर सड़क पर पहुंचते ही चहनियां की ओर से आ रही बोगा ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इलाज के लिए रिंकी को सीएचसी ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर माने परिजन

हादसे से गुस्साये लोगों ने मनिहरा गांव के पास सकलडीहा-चहनिया रास्ते पर जाम लगा दिया. वे बोगा ट्रैक्टरों के संचालन को बंद करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. हालांकि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने परिजनों को हर संभव सहयोग और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्का जाम को खत्म करवाया.

बेटी को शिक्षक बनाने का सपना रह गया अधूरा

विक्रमा प्रसाद बेटी को शिक्षक बनाने का सपना संजोये हुए थे. लेकिन होली के त्योहार के पहले ही उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. रिंकी की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

लिंक मार्ग पर धड़ल्ले से फर्राटा भरती हैं बोगा ट्रैक्टर

गौरतलब है कि सुबह से लेकर देर शाम तक पुलिस के सामने से बोगा ट्रैक्टर फर्राटा भरती है. लेकिन पुलिस बोगा ट्रैक्टरों का संचालन बंद नही करा पा रही है. यही नहीं ओवरलोड बोगा के संचालन से चन्दौली चहनियां मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.