ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत, परिजनों में कोहराम

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:28 PM IST

चंदौली के जख्वाजा एआरटीओ नेशनल हाइवे पर एक स्कोर्पियो कार और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

etv bharat
स्कोर्पियो कार और बाइक की टक्कर

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा एआरटीओ नेशनल हाइवे के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार स्कोर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे आस-पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया.

गंजबसनी गांव निवासी डॉ. आशुतोष उपाध्याय चंदौली बाजार में किसी काम से आए थे. वापस घर लौटते समय जैसे ही वो एआरटीओ ऑफिस के समीप पहुंचे, तभी वाराणसी की तरफ से आ रही स्कोर्पियो ने टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सवार सड़क किनारे लहुलुहान होकर गिर पड़ा. मौके पर जुटे आस-पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस को सूचित कर घायल को जिला अस्पताल पहुचाया. जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में आशुतोष उपाध्याय बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल आपातकालीन नंबर 112 पर फोन कर एंबुलेंस व पुलिस को बुलाया. लेकिन, इस बीच आधा घण्टे से ज्यादा समय बीत गया. इससे घायल हालत और बिगड़ती गई. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में घायल की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-दो दिन से लापता 82 वर्षीय व्यक्ति का शव तालाब में उतराता मिला

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटना के बाबत परिजनों को जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही जिला अस्पताल में तैनात घायल की डॉक्टर पत्नी अनुपमा उपाध्याय समेत अन्य परिजनों में कोहराम मच गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.