ETV Bharat / state

मनराजपुर कांड: पीड़ित परिवार से मिले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, कहा-अंतिम सांस तक लडूंगा लड़ाई

author img

By

Published : May 6, 2022, 7:03 PM IST

चंदौली में मनराजपुर कांड के बाद एक के बाद एक राजनीतिक पार्टियों द्वारा पीड़ित परिवार से मुलाकात की जा रही हैं. शुक्रवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने का वादा किया.

etv bharat
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर

चंदौली : सैयदराजा के मनराजपुर कांड के बाद सियासत गर्माने लगी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की हैं. चंद्रशेखर के पहुंचते ही वहां माहौल गमगीन हो गया. मृतका की उनके पैरों पर गिरके न्याय दिलाने की गुहार लगाने लगी. इस दौरान उन्होंने मृतका के पिता और मां के आंसू पोछे. साथ ही भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं अंतिम सांस तक आपकी लड़ाई लडूंगा. उन्होंने पुलिस प्रशासन को 72 घंटे के अंदर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई का अल्टीमेटम भी दिया है.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर

पुलिस करवा सकती है हत्या : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पूरा परिवार दहशत में जी रहा है. पुलिस की कार्रवाई पर उनको कोई भरोसा नहीं है. उनका यह भी आरोप था कि पुलिस कभी भी इनकी या इनके परिवार के लोगों की हत्या करवा सकती है ताकि वह अपने आप को बचा सके. इसलिए इनके परिवार की विशेष सुरक्षा की जानी चाहिए.

50 लाख मुआवजा सरकारी नौकरी की मांग : चंद्रशेखर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख के मुआवजे के साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. उन्होंने आगे योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में सीएम योगी तमाम तरह के वादे और दावे करते है. महिलाओं की सुरक्षा पर जागरूकता अभियान कराते है. जमीनी हकीकत क्या है, वो आज सबसे सामने है. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ रेप हो रहा है. आए दिन महिलाएं प्रताड़ित की जा रही है और सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के नारे दे रही हैं. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की मौजूदा कानून व्यवस्था में सामाजिक न्याय कैसे हो सकता है जब योगी की जाती के लोग ही सभी थानों पर तैनात रहे.

यह भी पढ़ें- सवारियों के लिए रजिस्टर्ड ई-रिक्शा से ढो रहे माल, अफसर बेखबर

रक्षक बन गए हैं भक्षक : मीडिया के एक सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चंदौली हो या मथुरा, ललितपुर हो या गाजियाबाद कहीं पर भी बेटी सुरक्षित नहीं है. वर्तमान समय में पुलिस ही रक्षक के स्थान पर भक्षक बन गई है. जब थाने में ही रेप और पुलिस वाले ही मर्डर कर रहे हैं तो बताइए उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था कहा से ठीक होगी.

72 घंटे बाद होगा बड़ा आंदोलन : चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यहां के थानेदार को आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर बार-बार फोन कर रहा है. ऐसी स्थिति में जांच प्रभावित होने लगेगी. उन्होंने कहा कि अगर आरोपी की 72 घंटे में गिरफ्तारी करके जेल भेजने की कार्रवाई नहीं शुरू की जाती तो वह चंदौली जिला मुख्यालय पर एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.

पुलिस की दबिश के दौरान हो गई थी मौत : रविवार देर शाम पुलिस की दबिश के बाद युवती गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई के बाद युवती की मौत हुई है. इस घटनाक्रम में गुड़िया की बहन गुंजा भी बुरी तरह घायल हुई है. घटना में आरोपी एसएचओ को निलंबित कर दिया था. साथ ही गैर इरादतन हत्या का भी मुकदमा पुलिसकर्मियों पर दर्ज किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.