ETV Bharat / state

Chandauli news: सड़क दुर्घटना में मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच 2 जाम, उठाई ये मांग

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 8:40 PM IST

चंदौली में सड़क दुर्घटना में हुई शख्स की मौते से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. इसके बाद उन्होंने शव को रोड़ पर रखकर जाम लगा दिया. साथ ही जमकर हंगामा काटा.

Chandauli news
Chandauli news

चंदौली: जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के छित्तों गांव के समीप शनिवार की शाम नाराज ग्रामीणों ने मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारियों के मांग पर अड़े रहे. मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम अजय मिश्रा और सीओ सदर रामवीर सिंह ने किसी तरफ ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. साथ ही हर संभव प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया.

दरअसल, शुक्रवार की रात छितों गांव निवासी लल्लन राम 50 वर्ष हाइवे पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल में मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

वहीं, शनिवार को गुस्साए छितों गांव के ग्रामीणों ने लल्लन राम के शव को हाइवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया. कहा कि छित्तों गांव के समीप नेशनल हाइवें पर अंडरपास बनाने की मांग लंबे अर्से से की जा रही है. लेकिन ग्रामीणों के तमाम कवायदों के बाद भी अफसर और जनप्रतिनिधि रूचि नहीं ले रहे है. ऐसे में गांव के ग्रामीण आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. यही वजह है कि सड़क पार करने के दौरान लल्लन राम हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गयी.

सदर एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिससे नाराज होकर लोगों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया. हालांकि सुचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचकर रोड खाली कराया गया. परिजनों से मांगों के बाबत तहरीर मिली है. मुआवजे के बाबत हर प्रशासनिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा अंदर पास की मांग को उचित पटल पर भेज दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- CM Yogi Adityanath ने कहा, मंत्री हो या आमजन कोई भी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.