ETV Bharat / state

एक साल बाद मिला आफरीन को न्याय, कानूनी लड़ाई के बाद बनी ग्राम प्रधान

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 6:12 PM IST

चंदौली जिले के नियामताबाद विकास खंड के मुहम्मदपुर (मलोखर) गांव के ग्राम प्रधान पद पर पीडीडीयू नगर एसडीएम ने मतगणना को चुनौती देने वाली आफरीन बानो को दोबारा हुई मतगणना के बाद 14 मतों से विजयी घोषित करते हुए पुराने ग्राम प्रधान का निर्वाचन रद्द कर दिया है.

etv bharat
एक साल बाद मिला आफरीन को न्याय

चन्दौली: कहते हैं कि न्याय व सच्चाई की लड़ाई में देर भले ही हो जाए. लेकिन जीत सच्चाई की ही होती है. कुछ ऐसा ही एक महिला ग्राम प्रधान के साथ हुआ है. जिसने मतगणना में धांधली के लिए लगभग एक साल से अधिक समय तक कानूनी लड़ाई लड़ी और अब जाकर उसे जीत हासिल हुई. अंततः उसे नया ग्राम प्रधान घोषित कर दिया गया है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इन जिम्मेदारों पर कार्रवाई कब होगी?

चंदौली जिले के नियामताबाद विकास खंड के मुहम्मदपुर (मलोखर) गांव के ग्राम प्रधान पद पर पीडीडीयू नगर एसडीएम ने मतगणना को चुनौती देने वाली आफरीन बानो को दोबारा हुई मतगणना के बाद 14 मतों से विजयी घोषित करते हुए पुराने ग्राम प्रधान का निर्वाचन रद्द कर दिया है. उपजिलाधिकारी ने मामले में निवर्तमान प्रधान जमीला बानो का निर्वाचन निरस्त करते हुए आदेश की प्रति संबंधित विभागों को भेजने का आदेश दिया है. ताकि नए ग्राम प्रधान को काम करने का मौका मिल सके.

आपको बता दें कि, पिछले वर्ष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुहम्मदपुर (मलोखर) के ग्राम प्रधान पद की उपविजेता आफरीन बानो ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए पीडीडीयू नगर एसडीएम न्यायालय में पुनर्मतगणना का वाद दाखिल किया था. इस पर सुनवाई के बाद एसडीएम ने पुनर्मतगणना के लिए 23 सितंबर 2021 की तिथि तय की थी. उसी दिन करीब पांच बजे तत्कालीन तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया की देखरेख में पुनर्मतगणना शुरू हुई. जो करीब साढ़े आठ बजे तक चली. हालांकि तकनीकी कारणों से परिणाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

इसे भी पढ़े-लखनऊ नगर निगम में 12 साल से नहीं बढ़ा हाउस टैक्स, अब शहरवासियों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

बताया जा रहा है कि, पुनर्मतगणना में 15 मतों पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी पूरे समय तक होती रही. इसी वाद की सुनवाई करते हुए एसडीएम ने पाया कि मतगणना में अनियमितता की गई थी. चुनाव में आफरीन बानो को 275, जमीला बानो को 261 वैध मत मिले थे. इस प्रकार जमीला बानो का निर्वाचन निरस्त करते हुए एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने आफरीन बानों को नया ग्राम प्रधान घोषित कर दिया. साथ ही उक्त आदेश की प्रति जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानीय), खंड विकास अधिकारी नियामताबाद को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दी है. ताकि नए ग्राम प्रधान को कार्यभार ग्रहण कराया जा सके.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.