ETV Bharat / state

चंदौली में कांग्रेस-आप का नया गठजोड़, बदल गया सियासी समीकरण, अब होगा त्रिकोणीय मुकाबला

author img

By

Published : May 1, 2023, 7:30 PM IST

चंदौली जिले की दीनदयाल नगर सीट पर आदमी पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया है. इस नए गठजोड़ से नगर सियासी समीकरण बदल गया है.

कांग्रेस प्रत्याशी
कांग्रेस प्रत्याशी

चंदौलीः मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासी सरगर्मी के साथ ही जोड़ तोड़ की गुणा गणित तेज होती जा रही है. नतीजतन सियासी समीकरण पल-पल बदल रहे हैं. जिले की सबसे प्रतिष्ठापरक सीट दीनदयाल नगर पर अब आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी सविता खरवार को अपना समर्थन दे दिया है. इस नए गठजोड़ से नगर सियासी समीकरण बदल गया. सपा, भाजपा के बीच सीधे मुकाबले में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई. इसके बाद इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया.

भाजपा सरकार में बढ़ी महंगाई और भ्रष्टाचार
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष पाठक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में भ्रष्टाचार व महंगाई बेतहाशा बढ़ गई है. भाजपा की देश व प्रदेश में तानाशाही गुंडागर्दी चल रही है. देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार तानाशाही व गुंडागर्दी से मुक्ति चाहती है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली व पंजाब में फ्री बिजली, वर्ल्ड क्लास फ्री शिक्षा बेहतरीन स्कूल व हॉस्पिटल और स्वास्थ्य की व्यव्स्था दी है, मोहल्ला क्लीनिक बनाया है, फ्री बुजुर्ग तीर्थ यात्रा, महिलाओं को फ्री बस यात्रा आदि ढेर सारी सुविधाएं दी हैं. इससे देश की जनता आम आदमी पार्टी को लाना चाहती है, लेकिन आप प्रत्याशी का पर्चा तकनीकी खामियों के चलते खारिज हो गया.

आम आदमी पार्टी ने नहीं खड़ा किया कोई उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी अभिनव राय ने बताया कि आप (आम आदमी पार्टी) के इंटरनल सर्वे में सामने आया है कि पंडित दीनदयाल नगर के लोगों को अब भी पूरा विश्वास है कि आम आदमी पार्टी जिसको समर्थन देगी. वही जीतेगा और वही भारतीय जनता पार्टी को हरा पाएगा. इसी क्रम में प्रसिद्ध लस्सी व्यवसायी उदय शंकर खरवार उर्फ टोनी ने आम आदमी पार्टी से संपर्क कर अपनी पत्नी चेयरमैन प्रत्याशी सविता खरवार के लिए समर्थन मांगा. आम आदमी पार्टी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में चेयरमैन पद के लिए कोई उम्मीदवार प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है. आम आदमी पार्टी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कार्यकर्ताओं को पूरा विश्वास है कि अगर आम आदमी पार्टी का साथ मिल गया तो उदय शंकर खरवार उर्फ टोनी की पत्नी सविता भारतीय जनता पार्टी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में हरा सकते हैं.

चेयरमैन प्रत्याशी सविता खरवार का समर्थन करेगी आप
अभिनव राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मंशा को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि वह नगर पालिका परिषद पंडित कांग्रेस की दीनदयाल उपाध्याय नगर में चेयरमैन प्रत्याशी सविता खरवार को उनके व्यक्तिगत व्यवहार व छवि तथा उनके पति उदय शंकर खरवार उर्फ टोली के सामाजिक छवि को तथा आम आदमी पार्टी का साथ देने से भारतीय जनता पार्टी को हरा देने की क्षमता को देखते हुए उनका समर्थन करती है. साथ उनके चुनाव प्रचार में हर संभव मदद करते हुए जीत सुनिश्चित करेगी.

आप के समर्थन से कांग्रेस को मिलेगी मजबूती
वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने इस नए गठजोड़ पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान में आम जनमानस के सवाल पर सभी विपक्षी दल बीजेपी के नीतियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीनदयाल नगर सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहा है. ऐसे में विपक्षी एकता की मजबूती को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी सविता खरवार को समर्थन दिया है, जिससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. कांग्रेस की दीनदयाल उपाध्याय नगर में चेयरमैन प्रत्याशी सविता खरवार को उनके व्यक्तिगत व्यवहार व छवि तथा उनके पति उदय शंकर खरवार उर्फ टोनी के सामाजिक छवि को देखते हुए ही कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है. उनकी व्यक्तिगत छवि को देखते हुए आम आदमी पार्टी उन्हें अपना समर्थन दे दिया है. वहीं, जिले भर नगर के कई वार्डों में जहां किसी वजह से कांग्रेस नहीं लड़ रही है. वहां आम आदमी पार्टी को समर्थन करेगी.

गौरतलब है कि दीनदयाल नगर सीट पर बीजेपी से मालती देवी सोनकर, सपा से अनिता सोनकर और बसपा से दीपा कुमारी चुनावी मैदान में है. जबकि कांग्रेस की तरफ से सविता खरवार चुनाव लड़ रही है. जिसे आप का समर्थन मिलने के बाद मजबूती मिली है. साथ ही मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है.

पढ़ेंः चुनावी जनसभा को संबोधित करने प्रतापगढ़ पहुंचे सीएम योगी, कहा- अब कोई माफिया सीना तानकर नहीं चल सकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.