ETV Bharat / state

Chandauli news : वाहन चेकिंग में 5 शातिर चोर गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 4:06 PM IST

चंदौली में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने 4 अन्य शातिर चोरों सहित 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

5 शातिर चोर गिरफ्तार
5 शातिर चोर गिरफ्तार

चंदौली: सदर कोतवाली पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है. होली से पहले मंगलवार की शाम पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा. हड़बड़ाहट में उसकी गाड़ी बबुरी रोड स्थित नाले में फंस गई. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा, जिसपर पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले लाई. जब गिरफ्तार युवक से पूछताछ की तो पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 10 बाइक बरामद की है. फिलहाल, पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.


इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि वाराणसी के कैंट निवासी सुजीत कुमार राजभर को चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार किया था. रमेश मोटर साइकिल चोरी कर बेचने के लिए रमेश गुप्ता व बृजेश कुमार को देता था. यह दोनों लोग मोटरसाइकिल को परिश्रम यादव व मुकेश यादव को दे देते थे. इसके बाद ये दोनों लोग चोरी के वाहनों के पार्ट्स निकालकर पुराने वाहनों में लगा कर बेच देते थे. चोरी की मोटर साइकिलों का चेचिस नंबर व फ्रेम दिलीप गुप्ता कबाड़ी को दे देते है. वह वाहनों के चेचिस नंम्बर की कटिंग कर कबाड़ में बिक्री कर देता है. इस सबसे मिले पैसे को आपस में बांट लेते थे.

गिरफ्तार सभी अभियुक्त वाराणसी के रहने वाले हैं. सुजीत कुमार राजभर उर्फ दारा सिंह निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना कैण्ट, मुकेश यादव निवासी चांदपुर मुस्तफाबाद, परिश्रम यादव उर्फ परशु यादव निवासी चांदपुर मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर, बृजेश कुमार निवासी सलारपुर थाना सारनाथ, दिलीप गुप्ता पुत्र गुलाब गुप्ता निवासी चांदपुर मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर है. सभी गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें:Robbery In Jhansi: पति-पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों ने कैश और जेवरात लूटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.