ETV Bharat / state

आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:18 PM IST

चंदौली के कोनिया गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई. आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. किसानों और ग्रामीणों किसी तरह कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक
आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

चंदौली: जिले के सैयदराजा थान क्षेत्र के कोनिया गांव के सिवान में मंगलवार को अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई. आग की इस घटना में 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. सिवान में आग की लपटों को उठता देख किसान व ग्रामीण दौड़ पड़े और किसी तरह कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.

6 किसानों की जली फसल
कोनिया गांव के सिवान में दोपहर 2 बजे अचानक आग की लपटें उठनें लगी. यह देखकर आस-पास मौजूद लोग सिवान की ओर दौड़ पड़े. किसानों ने किसी तरह खेत में लगी आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक लोरिक राम, श्याम लाल, कैलाश सिंह, शम्भू सिंह समेत अन्य किसानों की करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जल चुकी थी. आग की इस घटना से किसानों के समक्ष पेट भरने का संकट पैदा हो गया. वहीं मवेशियों के लिए भूसा की किल्लत से भी किसान दो-चार हो रहे गए हैं.

इसे भी पढ़ें-प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत, बदला चुनावी समीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.