ETV Bharat / state

मुरादाबाद में तीन नाबालिग लड़कियां बालगृह का ताला तोड़कर हुईं फरार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 11:03 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat तीन किशोरी बालिका गृह से हुई फरार मुरादाबाद में तीन नाबालिक लड़कियां फरार Minor girls escaped from childrens home Minor girls escaped in Moradabad बाल गृह का ताला तोड़कर फरार हुईं तीनों लड़कियां

बुधवार को मुरादाबाद में तीन नाबालिग लड़कियां बाल गृह से ताला तोड़कर फरार (Three Minor girls escaped from childrens home in Moradabad) हो गयीं. पुलिस केस दर्ज करने के बाद तीनों को तलाश कर रही है.

मुरादाबाद: एनजीओ द्वारा संचालित बाल गृह बालिका से बुधवार को तीन नाबालिग लड़कियां ताला तोड़कर फरार (Three Minor girls escaped from childrens home in Moradabad) हो गयीं. गिनती के समय लड़कियां कम होने पर इस बात की जानकारी हुई. इसके बाद यह जानकारी पुलिस को दी गयी. फरार होने वाली लड़कियों में से एक मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना की और दो संभल जनपद की रहने वाली हैं. जिला प्रबोशन अधिकारी ने बाल गृह की संचालिका के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

बाल गृह का ताला तोड़कर फरार हुईं तीनों लड़कियां
बाल गृह का ताला तोड़कर फरार हुईं तीनों लड़कियां
सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज: मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोरा की मिलक में अनिता चौहान का भरती उत्कृष्ट सेवा समिति के नाम से बाल गृह (बालिका) है. जिसमें मुरादाबाद मंडल की करीब 70 नाबालिक लड़कियां यहां बाल कल्याण समिति के आदेश पर यहां रह रही हैं. इनमें से तीन नाबालिग लड़कियां मंगलवार की रात को ताला तोड़कर फरार हो गयीं. इस बात की स्टाफ को जानकारी होने के बाद उनको तलाश किया गया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस ने संचालिका अनिता चौहान और अधीक्षिका सुनीता के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया है.


क्यों बाल गृह में थीं नाबालिग लड़कियां: तीनों किशोरियों में से एक मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र और दो संभल जनपद की रहने वाली हैं. एक महीने पहले ही तीनों किशोरियों को बाल गृह में भेजा गया था. एक किशोरी का बाल विवाह किया जा रहा था, जिसको बाल कल्याण समिति के अधिकारियों ने रुकवाया था. नाबालिग लड़की दूसरे समुदाय के लड़के से शादी करने पर अड़ी हुई थी. पुलिस ने किशोरी को बाल कल्याण समिति के अधिकारियों के सामने पेश किया. यहां से इनको बाल गृह भेज दिया गया.

प्रोबेशन अधिकारी ने माना कि हुई लापरवाही: जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया कि 30 अक्टूबर को जब निरीक्षण किया गया था, तब वहां की सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने की बात चेतावनी दी थी. इसके बावजूद इसमें लापरवाही बरती गई. इसकी वजह से तीन नाबालिग लड़कियां वहां से फरार हो गयीं. बाल गृह संचालिका और अधीक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. पुलिस किशोरियों की तलाश में उनके घर और रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें- हाईस्कूल की छात्रा से होटल में रेप, आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.