ETV Bharat / state

यूपी की जनता ने अखिलेश यादव से गठबंधन किया है, इससे बड़ा कोई गठबंधन नहीं

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 9:27 PM IST

यूपी की जनता ने अखिलेश यादव से गठबंधन किया है, इससे बड़ा कोई गठबंधन नहीं
यूपी की जनता ने अखिलेश यादव से गठबंधन किया है, इससे बड़ा कोई गठबंधन नहीं

मुरादाबाद में सपा की तरफ से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन चक्कर की मिलक स्थित मौसम पैलेस बैंक्वेट हाॅल में सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप का सपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी की ओर से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने आए सपा के एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि पिछड़े और दलित यूपी से भाजपा को हटाएंगे. अखिलश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. कहा कि जनता का जनाधार जिधर होता है, वही लोग टिकट मांगते है. भाजपा में टिकट मांगने वाले ही नही मिल रहे है.

उन्होंने दावा किया कि यूपी की जनता ने अखिलेश यादव से गठबंधन कर लिया है. इससे बड़ा कोई गठबंधन नहीं हो सकता. इनकी जन विश्वास यात्रा में भीड़ नहीं जुट रही है. किराए की भी भीड़ जुटा रहे हैं.

यूपी की जनता ने अखिलेश यादव से गठबंधन किया है, इससे बड़ा कोई गठबंधन नहीं

आरोप लगाया कि सपा की छवि बदनाम करने के लिए सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. लाल टोपी के होर्डिंग लगाए जा रहे है, विज्ञापन दिए जा रहे है. जनता की गाढ़ी कमाई केवल सपा की छवि खराब करने में लगायी जा रही है.

मुरादाबाद में सपा की तरफ से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन चक्कर की मिलक स्थित मौसम पैलेस बैंक्वेट हाॅल में सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप का सपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

यह भी पढ़ें : Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

राजपाल कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछड़ों और दलितों ने भाजपा की सरकार बनाई थी. इस बार पिछड़ों और दलितों ने मिलकर भाजपा को हटाने और सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है.


भाजपा में तो टिकट मांगने वाले प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे

राजपाल कश्यप ने कहा कि जनता का जनाधार जिस तरफ होता है, उसी पार्टी से लोग चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगते हैं. भाजपा से तो टिकट मांगने वाले प्रत्याशी ही नहीं मिल रहें हैं. गठबंधन के सवाल पर राजपाल कश्यप ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव के साथ गठबंधन कर लिया है.

इससे बड़ा कोई गठबंधन नही हो सकता क्योंकि भाजपा सरकार के अन्याय, गुंडागर्दी से लेकर भ्रष्टाचार तक ने जनता को परेशानी में डाल रखा है. इसलिए जनता ने भाजपा को हटाने का मन बना लिया है. राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा की जन विश्वास यात्रा में भीड़ नहीं जुट रही है. किराए की भी भीड़ नहीं जुट पा रही है. आरोप लगाया कि सपा की छवि खराब करने के लिए सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. लाल टोपी के होर्डिंग लगाए जा रहे है. विज्ञापन दिए जा रहे है. जनता की गाढ़ी कमाई केवल सपा की छवि खराब करने पर लगायी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.