ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में सिगरेट पीने पर बोले सपा विधायक, बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 4:34 PM IST

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी मुरादाबाद जिला अस्पताल में फल वितरण करने पहुंचे. इस दौरान वह अस्पताल परिसर में धूम्रपान करते नजर आए. इस पर सवाल पूछने पर विधायक का अंदाज-ए-जवाब कुछ अलग ही देखने को मिला.

सपा विधायक ने अस्पताल में पी सिगरेट.

मुरादाबाद: सपा पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी जिला अस्पताल में फल वितरण करने पहुंचे. जिला अस्पताल की गरिमा और नियमों को परे रखते हुए विधायक अस्पताल में इमरजेंसी के बाहर धूम्रपान करते नजर आए. इस पर जब विधायक से अस्पताल में सिगरेट पीने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा.

सपा विधायक ने अस्पताल में पी सिगरेट.


अस्पताल में सिगरेट पीते नजर आए विधायक
सपा पार्टी के संरक्षक मुखिया मुलायम सिंह यादव का आज जन्मदिन है. पूरे प्रदेश और देश में उनके समर्थक उनका जन्म दिन मना रहे हैं. जिला अस्पताल में मुरादाबाद देहात से सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी अपने समर्थकों के साथ मरीजों को फल बांटने पहुंचे थे. फल वितरण से पहले अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर विधायक नियमों को ताक पर रख सिगरेट पीते नजर आए.

इसे भी पढ़ें:- BHU में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति पर नहीं सुलझा मामला, 15वें दिन भी धरना जारी

खास बात यह है कि जब विधायक से इस बात सवाल पूछा गया तो उनका जवाब भी बेहद निराला था. विधायक ने कहा कि बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में नहीं साइड में एक पार्क में सिगरेट पी रहे थे.

Intro:एंकर:- सपा पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर सपा के देहात से विधायक हाजी इकराम कुरेशी जिला अस्पताल में फल वितरण करने पहुचे. लेकिन जिला अस्पताल की गरिमा और नियमो को तार तार करते दिखे. विधायक अस्पताल में इमरजेंसी के बाहर सिगरेट पीते कैमरे में कैद हो गए. इस दौरान जब विधायक जी से अस्पताल में सिगरेट पीने को लेकर पूछा गया तो वो दार्शनिक अंदाज़ में बोले बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा.


Body:वीओ:- सपा पार्टी के संरक्षक मुखिया मुलायम सिंह यादव का आज जन्मदिन है. पूरे प्रदेश और देश में उनके समर्थक उनका जन्म दिन मना रहे है. मुरादाबाद में भी जिला अस्पताल में सपा के देहात विधायक हाजी इकराम कुरेशी अपने समर्थकों के साथ मरीज़ों को फल बाटने पहुँचे. फल वितरण से पहले अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर विधायक को सिगरेट की तलब लग गई. तलब भी ऐसी लगी की विधायक जी से एक पल भी रुका गया था. फिर क्या था विधायक जी ने जेब से सिगरेट निकाली और अस्पताल में ही सिगरेट पीने लगे. विधायक जी सिगरेट की तलब में यह भी भूल गए की अस्पताल में सिगरेट पीना नियमो के खिलाफ है. यहां खास बात यह है की विधायक जी से जब इस बात सवाल पूछा गया तो उनका जवाब भी बेहद निराला था. विधायक जी ने कह डाला की बदनाम होंगे तो नाम न होगा
यानी अपने किये पर कोई शर्म मिन्दगी विधायक जी को नहीं दिखी.Conclusion:वीओ:- देहात से सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने बताया कि आज मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में फल वितरण किया गया है. सिगरेट पीने के सवाल पर कहा कि कहा पी सिगरेट दिखाओ. अस्पताल में नही साइड में एक पार्क में पी थी सिगरेट. खबर चलाओ और दिखाओ बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा.
बाइट:- हाजी इकराम कुरेशी सपा विधायक

सुशील कुमार सिंह
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
8057006591, 8279564646
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.