मुरादाबादः दिल्ली से शाहजहांपुर जा रहे आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का मुरादाबाद पाकबड़ा जीरो प्वाइंट पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सबसे पहले यूपी में पंचायत चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अब यूपी में भी बुनियादी मुद्दों की बात होगी और बिजली, पानी मुफ्त शिक्षा और मुफ्त इलाज का सपना हम लोग पूरा करेंगे. पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.
जो दिल्ली में किया, वही काम यूपी में भी करेंगे
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने यूपी में 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. पहले हम लोग पंचायत के चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश में अब शिक्षा की बात होगी, बिजली की पानी की बात होगी, बुनियादी मुद्दों की बात होगी. 200 यूनिट बिजली फ्री, 400 यूनिट बिजली आधे दाम पर, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा मुफ्त इलाज का सपना उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी पूरा करेगी. जैसे हमने दिल्ली वासियों का यह सपना पूरा किया है. उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में भी हमारे साथी लगातार संगठन निर्माण के काम में लगे हुए हैं. यूपी में बहुत तेजी के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है.
संजय सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
पूरे प्रदेश में घूम घूमकर संजय सिंह आम आदमी पार्टी का संगठन खड़ा कर रहे है. इसी क्रम में दिल्ली से मुरादाबाद के रास्ते शाहजहांपुर जाते समय संजय सिंह का मुरादाबाद पाकबड़ा जीरो प्वाइंट पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह का स्वगात किया. कार्यकर्ताओ से मिलकर संजय सिंह ने मुरादाबाद जिले में संगठन को बढ़ने और मजबूत करने की बात कही. इस दौरान संजय सिंह ने मीडिया से भी बातचीत की
संजय सिंह पर यूपी में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश में 2022 में आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा था कि जो काम हमने दिल्ली में किया वही काम हम यूपी में भी करेंगे. अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा के बाद राजीनीति में हलचल सी मच गयी है. आने वाले पंचायती चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए यूपी में संगठन को खड़ा करने व उसको मजबूत बनाने की जिम्मेदारी पहले से ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दे रखी है. समय समय पर संजय सिंह प्रदेश के किसानों और गरीबों की आवाज उठाते रहे हैं.