ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या

author img

By

Published : May 10, 2021, 8:07 PM IST

मुरादाबाद
मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े हत्या कर दी. मामला जमीन की रंजिश का बताया जा रहा है.

मुरादाबादः जिले में सोमवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रॉपर्टी डीलर अपने नाबालिग भतीजे के साथ रिश्तेदारी से बाइक से लौट रहे थे. जीरो प्वाइंट के पास बाइक सवार छह बदमाशों ने घेरकर उन पर गोलियां बरसा दीं. फायरिंग में भतीजा बाल-बाल बच गया. प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. एसपी सिटी ने मौका-मुआयना करने के बाद कटघर एसओ को जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है.

ये है पूरा मामला
कटघर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा इनायतपुर दौड़बाग निवासी रमजानी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. रविवार को वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने भतीजे सरताज के साथ बाइक से रिश्तेदारी में रामपुर गए थे. सोमवार दोपहर को दोनों लोग बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से तीन बाइक पर सवार छह हमलावरों ने उनको रोक लिया. सभी चेहरे पर मास्क व गमछा बांधे हुए थे. जैसे ही रमजानी ने बाइक रोकी तो हमलावरों ने गोली चला दी. पहली गोली चूकी तो रमजानी ने भागने की कोशिश की तभी हमलावरों ने दूसरी गोली मार दी, जो पेट को चीरते हुए बाहर निकल गई. इसके बाद वह खून से लथपथ होकर गिर गए. पुलिस चौकी से महज 500 मीटर पहले हाइवे पर रमजानी की हत्या कर बदमाश हथियार लहराते हुए पुलिस चौकी के सामने से होकर फरार हो गए.

जमीन की रंजिश बनी हत्या की वजह !
सूत्रों की मानें तो हत्या की वजह जमीन की रंजिश है. दरअसल, दो बीघा जमीन को लेकर रमजानी और रईस के परिवार में रंजिश चल रही थी. पहले रमजानी के परिजनों ने रईस के भाई अमीर की हत्या की, बाद में रईस ने रमजानी के भाई की हत्या की थी. दोनों पक्षों में हत्या का बदला लेने के लिए आग इस तरह भड़क रही थी.

फायरिंग में मृतक का भतीजा बाल-बाल बच गया
रामपुर रिश्तेदारी से लौटते समय मृतक रमजानी के साथ उसका नाबालिक भतीजा भी साथ था. भतीजा मृतक के भाई हनीफ पहलवान का बेटा है, जिसकी हत्या पिछले साल दीपावली पर हुई थी. रिश्तेदार शाकिर ने बताया कि रिश्तेदारी में से दोनों लोग साथ आ रहे थे. रास्ते में छह-सात लोग बाइक पर थे. उन्होंने हाइवे पर जीरो प्वाइंट के पास गोली मार दी. पुलिस इन्हें अस्पताल लेकर आई. यहां पर पहुंचे तो रमजानी की मौत हो चुकी थी. रमजानी का जमीन का कारोबार भी था. दीवाली वाले दिन इनके भाई हनीफ पहलवान का मर्डर हुआ था.

दो बीघा जमीन को लेकर कब और कैसे शुरू हुआ खूनी खेल
एक कहावत है कि अधिकतर मामलों मे कत्ल की तीन वजह होती हैं जर, जोरू और जमीन. कटघर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हुए रमजानी के मर्डर भी यह कहावत सही साबित होती दिख रही है. दरअसल, हत्या के मामले में शक की सुई रईस परिवार की तरफ जा रही है. रमजानी और रईस के परिवारों में दो बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर सालों पहले खूनी खेल शुरू हुआ था. करीब डेढ़ साल पहले रमजानी के छोटे भाई हनीफ और उससे पहले बड़े भाई नन्हें को भी मौत के घाट उतार दिया गया था. जबकि रमजानी पक्ष के लोग भी इस विवाद में रईस पक्ष के एक युवक का मर्डर करने में आरोपी हैं. इस खूनी खेल की शुरुआत दो बीघा जमीन खरीदने के साथ ही शुरू हो गई थी. रमजानी ने गांव निवासी रईस से दो बीघा जमीन खरीदी थी. रमजानी पक्ष का आरोप है कि भुगतान करने के बाद भी रईस ने जमीन पर कब्जा नहीं दिया. दावा है कि इस विवाद में पहले नन्हें का मर्डर हुआ. इसके बाद रमजानी पक्ष के लोगों ने रईस के भाई अमीर की हत्या कर दी. दो मर्डर के बाद उनके बीच रंजिश बढ़ गई और कई बार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया. ग्रामीणों के अनुसार 27 अक्टूबर 2019 को जमीन के विवाद के साथ ही दोनों पक्षों में नाली को लेकर विवाद हो गया. रईस व उसके परिजनों ने हनीफ पर जानलेवा हमला करते हुए गोलियां चला दीं. एक गोली हनीफ के सीने में लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में रईस समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

इसे भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में बेटे ने की मां की हत्या

ये बोले अधिकारी...
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि थाना कटघर जीरो प्वाइंट के पास एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची थी. इस व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मृत्यु हो गई है. अभी इस संबंध में प्रकरण की पूरी जानकारी की जा रही है और बताया जा रहा है उनकी कोई पुरानी रंजिश थी जिसके चलते ये हत्या की गई. इसमें साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जो तहरीर प्राप्त होगी और साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.