ETV Bharat / state

स्मैक की लत ने दरोगा के बेटे को बना दिया लुटेरा, पुलिस ने दो अन्य साथियों के साथ किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 9:22 PM IST

etv bharat
मझोला और पाकबड़ा थाना क्षेत्र

मुरादाबाद जिले में एक ही दिन में दो थाना क्षेत्रों में लूट, गोली मारने की घटना को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. स्मैक पीने के लिए पैसे नहीं होने पर इन तीनों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया.

मुरादाबाद : जिले के मझोला और पाकबड़ा थाना क्षेत्र में लूट और गोली मारने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, इनका एक साथी बीती देर रात पुलिस मुठभेड़ में गोली से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचा, कारतूस एवं लूटे गए कुंडल बरामद किए गए हैं. स्मैक की बुरी लत ने पकड़े गए तीनों बदमाशों को लुटेरा बना दिया. पकड़े गए दो आरोपी 12वीं के छात्र हैं. साथ ही एक के पिता यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं जिनकी वर्तमान तैनाती बरेली कोतवाली में है.

मझोला और पाकबड़ा थाना क्षेत्र

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि लूट और गोली मारने वाली घटना के बाद मझोला और पाकबड़ा पुलिस सहित एसओजी टीम को इनकी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था. 20 अप्रैल की शाम थाना मझोला पुलिस टीम की बदमाश विकुल से नया मुरादाबाद के सेक्टर 3 से हर्बल पार्क को जाने वाले पक्के मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त विकुल द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई. पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त विकुल के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस टीम के एक पुलिसकर्मी अंकित को भी चोट आयी है. बदमाश विकुल और घायल कांस्टेबल अंकित को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मुरादाबाद में भर्ती कराया गया. बाकी दो बदमाश अमन चौधरी और अमन ठाकुर को विकुल की निशानदेही पर देर रात गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंः कानपुर देहात में मामूली बात पर दोस्त ने दोस्त को गोली मारी, मौके से हुआ फरार

पूछताछ पर अमन चौधारी व अमन ठाकुर ने बताया द्वारा बताया गया कि दिनांक 18 अप्रैल की रात को हम तीनों मुरादाबाद में एक होटल के कमरे में रुक कर घटना करने की योजना बनाई थी. इसके बाद थाना पाकबड़ा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोककर उसकी मोटरसाइकिल छीननी चाही लेकिन उसने शोर मचा दिया. विकुल ने उसे तमंचे से गोली मार दी. उसके बाद मझोला क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर के पास एक महिला से उसके कानों के पहने हुए कुंडल लूटकर वहां से भाग निकले थे.

एक ही दिन में दो थाना क्षेत्रों में लूट, गोली मारने की घटना को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दो बदमाश अमन ठाकुर और अमन चौधरी 12वीं के छात्र हैं. स्मैक की लत ने इन तीनों को लूट जैसी घटना करने पर मजबूर कर दिया. स्मैक पीने के लिए पैसे नहीं होने पर इन तीनों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया. अमन ठाकुर के पिता यूपी पुलिस में वर्तमान में बरेली कोतवाली के अंदर तैनात है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.