ETV Bharat / state

मुरादाबाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, सड़क के किनारे मिला शव

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:05 PM IST

यूपी के मुरादाबाद जिले में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई. शुरुआती जांच में बुजुर्ग की हत्या सिर में गोली मारने से होने की आशंका जताई जा रही है.

गोली मारकर वृद्ध की हत्या.
गोली मारकर वृद्ध की हत्या.

मुरादाबाद: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अगवानपुर मोहल्ले में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के परिजनों को जानकारी दी. मृतक बुजुर्ग की पहचान सिविल लाइन के हिमगिरि कॉलोनी में रहने वाले राधेश्याम के तौर पर हुई है. वह मंगलवार शाम से लापता थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में बुजुर्ग की हत्या सिर में गोली मारने से होने की आशंका जताई जा रही है.

दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिमगिरी कॉलोनी में रहने राधेश्याम पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में फॉलोवर थे और इसी साल रिटायर हुए थे. परिजनों के मुताबिक मंगलवार शाम किसी व्यक्ति के फोन आने पर राधेश्याम अचानक घर से चले गए और फिर वापस नहीं लौटे. परिजनों ने रात भर उन्हें तलाश किया, लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. बुधवार सुबह अगवानपुर मोहल्ले के पास खेतों में राधेश्याम का शव पड़ा मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों के मुताबिक राधेश्याम का किसी से कोई विवाद नहीं था और उनकी हत्या किसने की इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.

पुलिस को शव के पास मृतक की साइकिल, पर्स और मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि रंजिश के चलते राधेश्याम की हत्या की गई है. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से भी साक्ष्य संकलन करवाया है. एसपी सिटी अमित आनंद के मुताबिक मृतक की पहचान होने के बाद अब परिजनों की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है. मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा भी पुलिस कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं.

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में हत्या सिर में गोली मारने से किये जाने की पुष्टि हुई है. परिजन घटना को लेकर ज्यादा कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ महीने पहले पड़ोसी से विवाद होने की भी बात सामने आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.