ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पुरानी रंजिश में भाजपा नेता को पड़ोसी दबंगों ने पीटा, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : May 7, 2020, 11:55 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता के घर पर पड़ोसी दबंगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने बीजेपी नेता और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. हमले का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

neighbors beat bjp leader in moradabad
मुरादाबाद में बीजेपी नेता पर हमला.

मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के घर पर हमला करने का मामला सामने आया है. दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले भाजपा नेता का अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. मंगलवार को पड़ोसियों ने भाजपा नेता के घर पर धावा बोला और लाठी-डंडों से परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान हमलावरों ने एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले छोटे लाल सैनी भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हैं. छोटे लाल का पिछले कुछ दिनों से अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. तीन दिन पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के आदेश दिए थे. मंगलवार को मुकदमा दर्ज करने को लेकर एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

भाजपा नेता छोटे लाल के मुताबिक मंगलवार को पड़ोसी दबंगों ने उनके घर पर हमला कर दिया और परिवार के सदस्यों को जमकर पीटा. लाठी-डंडों से हुए हमले में परिवार के चार लोग घायल हुए हैं. आरोपियों ने छोटे लाल के घर में खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

पुलिस ने छोटे लाल की तहरीर पर चार पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का है, जिसके चलते अक्सर दोनों पक्ष आमने-सामने आ जाते हैं. पुलिस मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

मुरादाबाद: बीजेपी विधायक के नाम पर धोखाधड़ी का प्रयास

भाजपा नेता और परिजनों की पिटाई घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है, जिसके बाद पुलिस ने रिकार्डिंग कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.