ETV Bharat / state

इज्जत का बदला लेने के लिए दरिंदगी, मां-बाप के सामने बेटी से गैंगरेप

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 9:16 PM IST

मुरादाबाद में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके मां- बाप की मौजदूगी में गैंगरेप की घटना सामने आई है. लड़की का भाई अपनी प्रेमिका को लेकर फरार है. काफी खोजबीन के बाद भी जब प्रेमी जोड़ा हाथ नहीं आया तो प्रेमिका के घरवालों ने सबक सिखाने के लिए प्रेमी के पूरे परिवार को अगवा कर लिया. इसके बाद नाबालिग बहन से गैंगरेप के बाद उम्र में दोगुने आदमी से उसकी जबरन शादी करा दी.

मां-बाप के सामने बेटी से गैंगरेप
मां-बाप के सामने बेटी से गैंगरेप

मुरादाबाद : जिले में 10 दिन पहले प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया. आरोप है कि इसके बाद प्रेमी के घर वालों को सबक सिखाने के लिए युवती के परिजनों ने प्रेमी के घरवालों को अगवा कर नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया. यह घटना पीड़िता के परिवार वालो के सामने हुई. नाबालिग के परिजन गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन दबंगों ने एक नहीं सुनी. इतना ही नहीं बाद में दुष्कर्म पीड़िता की शादी दोगुने उम्र के आदमी के साथ करा दी गई. अपहरण और बलात्कार की शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं खोजबीन करने के बाद भी प्रेमी जोड़े का अभी तक पता नही चल सका है.

आरोप है कि छजलेट थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के लोगों ने बदला लेने के लिए पहले पूरे परिवार के लोगों का अपहरण कर लिया. परिवार वालो के सामने ही उनकी नाबालिक बेटी के साथ दबंगों ने गैंगरेप किया. गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता का कसूर इतना था की उसके भाई का पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब 10 दिन पहले 27 जून को दोनों प्रेमी और प्रेमिका घर से फरार हो गए. प्रेमिका के परिजनों ने अपनी बेटी की कई जगह तलाश की, लेकिन जब उसकी कोई खबर नहीं मिली तो बहन के प्रेमी को सबक सिखाने के लिए 28 जून को उसके मां-बाप को अगवा कर लिया.

इसे भी पढ़ें- हैवानियत! पति ने अपनी आंखों के सामने नई नवेली दुल्हन की लुटवाई अस्मत, ये रही वजह...

गैंगरेप के बाद जबरन करा दी शादी

दबंगों ने रिश्तेदार के यहां गई उनकी नाबालिग बेटी को भी बुला लिया. इसके बाद उस नाबालिक बेटी के साथ प्रेमिका के परिजनों ने गैंगरेप किया. गैंगरेप की शिकार पीड़िता के परिजन गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन दबंगों ने एक नहीं सुनी. इसके बाद भी दबंग यहीं नहीं रुके. पीड़िता की जबरन शादी उससे दोगुनी उम्र के शख्स से करा दी.

'इज्जत नीलाम कर देंगे'

घटना के दौरान का पीड़िता के पिता से दबंगों ने कहा- "हमारे घर की इज्जत गई है. अब तेरे घर की इज्जत हम नीलाम कर देंगे." बदला पूरा करने के लिए पीड़िता की शादी प्रेमिका के बड़े भाई से जबरन करा दी गई.


अमरोहा में किया गैंगरैप

आरोप है कि इज्जत का बदला लेने के लिए दबंगों ने प्रेमी के पूरे परिवार को बंधक बनाकर अमरोहा जनपद ले गए थे. पीड़ित परिवार जब वहां से वापस अपने गांव आया तो चार जून को छजलैट थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी. पुलिस ने 5 जून को सात लोगों को नामजद करते हुए कुल आठ आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 डी पास्को एक्ट आईपीसी की धारा 342, 354, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें- शादी करवाने का झांसा देकर UP ले आकर युवती को बेचा, दरिंदों ने किया गैंग रेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.