ETV Bharat / state

जिला अस्पताल पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, निरीक्षण के दौरान तीमारदार ने खोली पोल

author img

By

Published : May 5, 2022, 9:49 AM IST

Updated : May 5, 2022, 10:51 AM IST

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ राज्यमंत्री संदीप सिंह और संजीव कुमार बुधवार को विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मुरादाबाद पहुंचे. कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मीटिंग के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया.

etv bharat
जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

मुरादाबाद: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ राज्यमंत्री संदीप सिंह और संजीव कुमार बुधवार को विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मुरादाबाद पहुंचे. कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मीटिंग के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान अभद्रता का आरोप लगाते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से शिकायत की.

बता दें कि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मुरादाबाद मंडल का प्रभारी बनाया गया है, जिसके बाद यह उनका पहला दौरा है. बीते मंगलवार की देर रात वो मुरादाबाद पहुंचे थे. बुधवार को सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने मीटिंग की. इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने एल-2 कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया.

निरीक्षण करते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह


जिला अस्पताल में अपनी मां का इलाज कराने आये अनिल कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को देखते ही उनके पास पहुंचे. उन्होंने मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से बताया कि उसकी मां अस्पताल में भर्ती है. जब वो अपनी मां के खून की जांच कराने गया, तो वहां मौजूद डॉक्टर और उनके स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की. इसके बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फौरन डॉक्टर को बुलाकर पीड़ित की समस्या का समाधान कर उसकी मां का ठीक ढंग से इलाज करने के आदेश दिए.

etv bharat
जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

यह भी पढ़ें- 13 सर्जरी और 100 हड्डियों में फैक्चर होने के बावजूद कमाल कर रही काशी की ये बिटिया

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि निरीक्षण में यहां की लगभग सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त दिखी. जो भी कमियां हैं, सीएमओ को इनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए हैं. मरीज और तीमारदारों से पूछा गया तो उनका कहना है कि योगी सरकार में इलाज बहुत अच्छा मिल रहा है. शासन में सत्ता और सरकार एक मिशन है, राजनीतिक व्यापार नहीं. गरीब लोगों की सेवा और खुशहाली के लिए सरकार बनाती है. इसी वजह से सरकार बनने के बाद से ही सभी मंत्री ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री भी लोगों के बीच हैं.

etv bharat
जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 5, 2022, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.