ETV Bharat / state

जमीनी स्तर तक पहुंचे श्रमिकों के लिए शुरू हुई योजनाओं का लाभ : पं. सुनील भराला

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 12:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने सर्किट हाउस सभागार में बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए 2021 में प्रदेश सरकार तीन बड़ी योजनाओं को लागू कर रही है. उसका शत प्रतिशत लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचना चाहिए.

मुरादाबाद में राज्यमंत्री भराला ने सर्किट हाउस सभागार में बैठक ली.
मुरादाबाद में राज्यमंत्री भराला ने सर्किट हाउस सभागार में बैठक ली.

मुरादाबादः श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए 2021 में प्रदेश सरकार पांच बड़ी योजनाओं को लागू कर रही है. उसका शत प्रतिशत लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचना चाहिए. यह दिशानिर्देश मंगलवार को राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने मुरादाबाद में अधिकारियों को दिए. राज्यमंत्री भराला ने मंगलवार को मुरादाबाद पहुंचकर सर्किट हाउस सभागार में बैठक ली. वह प्रदेश में श्रमिक कल्याण परिषद की ओर से मजदूर वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन व बाल श्रम को रोकने जैसी योजनाओं को मूर्त रूप देने लिए बैठक करने पहुंचे थे. सर्किट हाउस सभागार में उनके साथ बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता भी मौजूद रहे. बैठक में राज्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए 2021 में जिन तीन बड़ी योजनाओं को प्रदेश सरकार लागू कर रही है, उसका पूरा लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचे. श्रमिकों का श्रमिक पोर्टल पर अधिक से अधिक पंजीकरण करवाया जा सके, इसके लिए श्रम विभाग की ओर से पंजीकरण मेलों का आयोजन किया जाए. उन्होंने अधिकारियों से श्रमिकों की बात सुनने व उनके लिए लागू योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्यालय में बैठने का निर्देश भी दिया.

1965 के बाद लागू हुईं कल्याणकारी योजनाएं
समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व राज्यमंत्री पं. सुनील भराला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिए राष्ट्र ऋषि दत्तो पंत ठेकडी के जन्मशती समारोह पर 18 नवंबर 2020 को तीन नई योजनाओं को लॉन्च किया था. उन्हें लागू करवाना सरकार और परिषद की जिम्मेदारी है.

इन तीन योजनाओं को किया गया है लागू
राज्यमंत्री भराला ने योजनाओं का नाम गिनाते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के 1965 के बाद एक जनवरी से तीन नई योजनाओं को लागू करने का काम किया है. पहली योजना चेतन चौहान खेल प्रोत्साहन योजना है, जिसमें श्रमिकों के बच्चों में खेलकूद की भावना को पैदा करते हुए उन्हें लाभ दिया जाएगा. दूसरी, धार्मिक व पर्यटन में सुविधाएं दिए जाने को लेकर श्रमिकों के लिए स्वामी विवेकानंद के नाम से एक योजना का संचालन किया जा रहा है. इसमें श्रमिक परिवारों को धार्मिक यात्राएं करवाई जाएंगी. वहीं, श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए एक पाठ्यक्रम योजना का क्रियान्वयन भी किया जा रहा है. इसमें उन्हें पाठ्य पुस्तकें व पढ़ाई-लिखाई में सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.

बाल श्रम रोकेंगे
राज्यमंत्री पं. भराला ने कहा कि हम बाल श्रम रोकने के लिए कटिबद्ध हैं. हम पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी बाल श्रम ना होने पाए. अगर कोई भी व्यक्ति बच्चों से मजदूरी कराता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

मज़दूरों को मिले अधिक से अधिक लाभ
सुनील भराला ने कहा कि इसके साथ ही श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए कारखानों पर योजनाओं का नाम व इनका लाभ कैसे लिया जा सकता है, इसकी जानकारी चस्पा की जाएगी. इसके साथ ही उद्यमी को भी योजनाओं का लाभ दिलाने के बारे में शिक्षित किया जाएगा, जिससे वह अधिक से अधिक मज़दूरों को योजनाओं के ज़रिए जुड़वा सकने में सरकार का सहयोग कर सकें.

श्रमिकों के पंजीकरण के लिए चलेगा अभियान
नए श्रमिकों के पंजीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर श्रमिकों का पंजीकरण किया जाएगा, जिससे प्रदेश के सभी श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.