ETV Bharat / state

रामपुर में दंगा करवाना चाहते हैं अखिलेश यादव: जया प्रदा

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 11:53 PM IST

मुरादाबाद में एक निजी कार्यक्रम में पहुंची जया प्रदा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हमेशा आजम खान का समर्थन करते हैं.

भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा.

मुरादाबाद: फिल्म अभिनत्री और लोकसभा चुनाव में रामपुर से सांसद प्रत्याशी रही जया प्रदा जनपद एक निजी कार्यक्रम में पहुंची. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और आजम खान पर जमकर निशाना साधा. जयाप्रदा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजम खान और उनके बेटे विधायक अब्दुला आजम पर तंज कसा.

जया प्रदा ने अखिलेश यादव और आजम खान पर कसा तंज.
  • चुनाव के समय जब आजम खान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था उस समय अखिलेश यादव ने आजम खान का समर्थन किया था.
  • पार्लियामेंट में स्पीकर रमा देवी के ऊपर अभद्र शब्द इस्तेमाल किया उस समय भी अखिलेश यादव आजम खान के समर्थन में खड़े थे.
  • आजम खान को उसके गुनाह की सजा मिलनी जरूरी है.
  • आजम खान भूमाफिया है और शिक्षा माफिया भी है.
  • अब्दुल्ला आजम के सवाल पर जयप्रदा ने कहा कि जैसा बाप वैसा बेटा है.
  • अब्दुल्ला भी आजम खान के रास्ते पर चल रहा है.

अखिलेश यादव हमेशा आजम खान से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें आजम खान के आलावा कुछ दिखता नहीं है. अखिलेश यादव कौन है, रामपुर में क्या करना चाहता है, कार्यकर्ताओं को भड़काकर रामपुर की तरफ भगा दिया. अखिलेश यादव एक सांसद है, एक पार्टी का अध्यक्ष है. अखिलेश लोगों को कार्यकर्ताओं को भड़का कर रामपुर में दंगा करवाना चाहता है. अखिलेश यादव राजनीति में अपनी कुर्सी को संभालना चाहता है.
जया प्रदा, भाजपा प्रत्याशी

Intro:एंकर:- मुरादाबाद में एक निजी कार्यक्रम के लिए पहुची भाजपा नेत्री,अभिनत्री और लोकसभा चुनाव में रामपुर से सांसद प्रत्याशी रही जया प्रदा नहाटा ने मीडिया से बात करते हुए रामपुर में चल रहे घटनाक्रम को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बोली तू तड़ाक अपनी मर्यादा भूली. सांसद आज़म खा और उनके बेटे विधायक अब्दुला आज़म पर दिल खोलकर भड़ास निकाली.

Body:वीओ:- मुरादाबाद पहुची अभिनेत्री और रामपुर से भाजपा की प्रत्याशी रही जया प्रदा ने अपनी मर्यादा को भूलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को खूब तू तड़ाक बोला. साथ ही आज़म खा और उनके बेटे पर जमकर निशाना साधा. जया प्रदा ने एक निजी प्रोग्राम में पहुचकर जी से आई तो तड़ाक पर. जया प्रदा ने कहा कि अखिलेश जी हमेशा आजम जी से बहुत प्यार करते है. अखिलेश को आजम के आलावा कुछ दीखता नहीं है. अखिलेश कौन है रामपुर में क्या करना चाहता है कार्यकर्ताओं को भड़काकर रामपुर की तरफ भगा दिया. अखिलेश एक सांसद है एक पार्टी का अध्यक्ष है. अखिलेश लोगों को कार्यकर्ताओं को भड़का कर रामपुर में दंगा करवाना चाहता है. हम रामपुर में शांति चाहते है. प्रशासन जो काम कर रहा है उसका अखिलेश से क्या मतलब है. क्यों अखिलेश दखल अंदाजी कर रहा है. अखिलेश राजनीति में अपनी कुर्सी को संभालना चाहता है. चुनाव के समय पर जब आजम खान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था उस समय अखिलेश आजम को समर्थन किया था। पार्लिमेंट में रमा देवी स्पीकर के ऊपर अभद्र शब्द इस्तेमाल किया उस समय भी अखिलेश आजम के समर्थन में खड़ा था. पूरा सदन एक होकर आजम से माफी मांगने को बोला था. अखिलेश अपने काबू में रहना चाहिए. लोगों के क्षेत्रों में दखल अंदाजी मत करो. आजम जो किया है उसके गुनाह की सजा आजम को पाना जरूरी है. आजम भूमाफिया है और शिक्षा माफिया भी है. अब्दुल्ला आजम के सवाल पर जयप्रदा ने कहा कि जैसा राजा वैसी प्रजा जैसा बाप वैसा बेटा. आज की सरकार आजम का गुरूर तोड़ने के लिए खड़ी है. आज़म अब्दुल्ला भी आज उसी रास्ते पर जा रहा है जिस रास्ते पर बाप है.

बाईट- जया प्रदा भाजपा नेत्री Conclusion:सुशील कुमार सिंह
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
8057006591, 8279564646
Last Updated : Aug 1, 2019, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.