ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के बारे में क्या बोल गए जल शक्ति मंत्री

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 4:13 PM IST

मंगलवार को मुरादाबाद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. साथ ही उन्होंने किसानों के आंदोलन में नक्सलियों के शामिल होने का आरोप भी लगाया.

jal shakti minister dr mahendra singh
जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह

मुरादाबाद: सूबे के जल शक्ति मंत्री और मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद आये थे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में एक किसान सम्मेलन को संबोधित किया. साथ ही जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास व अन्य तमाम मुद्दों पर चर्चा की. मंत्री महेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को किसानों का हितैषी बताते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की जा रही योजनाओं को कल्याणकारी बताया. इस दौरान वह विपक्षी दलों पर खूब बरसे और उन पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया.

क्या बोले मंत्री डॉ सिंह


मुरादाबाद जिले के प्रभारी एवं जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने किसान सम्मेलन में शिरकत की. किसान सम्मेलन के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि विभिन्न पार्टियां किसान आंदोलन को राजनीतिकरण कर रही हैं. किसानों को लगातार भ्रमित किया जा रहा है.

'आगे आएंगे अच्छे परिणाम'

उन्होंने कहा कि आजाद भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से जो किसानों के लिए जो काम किए गए हैं. उनके दूरगामी परिणाम बहुत अच्छे होंगे.

'किसान आंदोलन में नक्सली भी शामिल'

किसान आंदोलन को लेकर प्रभारी एवं जलशक्ति मंत्री ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस आंदोलन में नक्सली संगठन के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं. फंडिंग होने की वजह से ये आंदोलन अब किसानों का नहीं रह गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.