ETV Bharat / state

लखनऊ समेत कई शहरों में हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के शोरूम पर छापेमारी

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 7:21 PM IST

moradabad news
हरसहायमल ज्वैलर्स के शोरूम में दस्तावेजों की जांच कर रही इनकम टैक्स की टीम.

12:34 December 21

हरसहायमल ज्वैलर्स के शोरूम में दस्तावेजों की जांच कर रही इनकम टैक्स की टीम

moradabad news
हरसहायमल ज्वैलर्स के शोरूम में दस्तावेजों की जांच कर रही इनकम टैक्स की टीम.

मुरादाबाद: हरसहायमल ज्वैलर्स के शोरूम पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. रामपुर, बरेली और कानपुर की इनकम टैक्स की टीम शोरूम पर पहुंची है. इनकम टैक्स टीम ने शोरूम के अंदर आने जाने वालों पर रोक लगाते हुए जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के हवाले से करोड़ों रुपये टैक्स चोरी का मामला बताया जा रहा है. शोरूम में सभी दस्तावेजों की टीम जांच कर रही है.

आयकर विभाग की टीमों ने सोमवार की सुबह लखनऊ समेत कई शहरों में हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के शोरूम पर छापेमारी शुरू की है. आयकर के छापे की कार्रवाई ज्वेलर्स के बरेली, मुरादाबाद, बदायूं और लखनऊ में यह छापेमारी जारी है. चर्चा है कि बड़े टैक्स चोरी के अंदेशे में यह कार्रवाई की गई है. बता दें, आयकर विभाग ने छापे की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी है. जानकारी होने पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर भी मौके पर पहुंचे और छापेमारी की असलियत को परखा है.

प्रदेश के अलग-अलग शहरों में छापेमारी
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली और बदायूं में आयकर आयकर विभाग के अधिकारियों ने हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम में पर छापेमारी शुरू की है. आयकर के बड़े पैमाने पर हेराफेरी के अंदेशे में यह छापा पड़ा है. बताया जा रहा है कि इस दौरान अधिकारियों को कई गड़बड़ियों के दस्तावेज भी मिले हैं. फिलहाल अभी गोमती नगर के फन मॉल के पास एचएसजे सर्राफा का शोरूम है. जहां पर इनकम टैक्स के अधिकारी अंदर जांच कर रहे हैं.

बता दें कि, छापेमारी की पुष्टि करते हुए संयुक्त निदेशक अजय कुमार ने बताया कि हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स के लखनऊ, बरेली, बदायूं व मुरादाबाद के शोरूम पर यह छापेमारी चल रही है. इस छापेमारी के दौरान जो जांच की जा रही थी जांच में टीम को कुछ गड़बड़ियों के दस्तावेज भी मिले हैं. फिलहाल अभी टीम जांच कर रही है. यह आयकर विभाग की छापेमारी सुबह से शुरू की गई है. फिलहाल अभी इसमें क्या कुछ निकल कर आएगा यह जांच पूरी होने के बाद ही बताया जा सकेगा.

शोरूम को अंदर से किया बंद
बरेली में आज नामचीन सर्राफा कारोबारी हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स के सभी प्रतिष्ठानों और घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. आयकर विभाग की टीम सुबह से ही बरेली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित ज्वेलरी शोरूम पर पहुंची. शोरूम को अंदर से बंद करने के बाद इनकम टैक्स की टीम ने सभी दस्तावेजों, लैपटॉप को और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है.  

इसे भी पढ़ें- अवैध रूप से हो रही थी बीज की पैकेजिंग, परिसर सील

Last Updated : Dec 21, 2020, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.