ETV Bharat / state

यूपी में यमदूत से कम पुलिस से ज्यादा डरते हैं लोग: हसीन जहां

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 7:14 PM IST

अमरोहा पुलिस के खिलाफ हसीन जहां ने कुछ समय पहले उस वक्त शिकायत की थी, जब वह अपने ससुराल आईं थीं. पुलिस ने उस वक्त हसीन जहां और उनकी बच्ची को हिरासत में ले लिया था और शांतिभंग में चालान कर दिया था. हसीन जहां ने कहा कि यूपी में लोग यमदूत से कम पुलिस से ज्यादा डरते हैं.

etv bharat
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां.

मुरादाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर निशाना साधा है. मोहम्मद शमी से हुए विवाद के बाद कानूनी लड़ाई लड़ रहीं हसीन जहां शुक्रवार को बाल अधिकार आयोग की टीम को बयान दर्ज कराने अमरोहा पहुंचीं.

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां.

हसीन जहां ने अमरोहा जनपद की डिडौली थाना पुलिस के खिलाफ कुछ महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी. मीडिया से बातचीत करते हुए हसीन जहां ने आरोप लगाया कि उसको धमकाने की लगातार कोशिश की जा रही है. अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने का दावा कर रही हसीन जहां ने यूपी पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए और कहा कि वह अपनी लड़ाई के साथ प्रदेश के लोगों की लड़ाई भी लड़ रही हैं.

दोषियों को सजा दिलाना मकसद
हसीन ने साफ किया कि वो अपनी लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेंगी. उनका कहना है कि मेरे खिलाफ साजिश करने वालों को अपने किए की सजा भुगतनी पड़ेगी. हसीन के मुताबिक उसके साथ जो होना था वह हो गया. अब उसकी जिंदगी का मकसद सिर्फ अपने दोषियों को सजा दिलाने का है.

अमरोहा पुलिस के खिलाफ शिकायत
अमरोहा पुलिस के खिलाफ हसीन जहां ने कुछ समय पहले उस वक्त शिकायत की थी, जब वह अपने ससुराल आई थी. पुलिस ने उस वक्त हसीन जहां और उनकी बच्ची को हिरासत में ले लिया था और शांतिभंग में चालान कर दिया था. हसीन ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की, जिसके बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच चल रही है. हसीन ने राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ बाल अधिकार संरक्षण आयोग में भी शिकायत की है, जिसके बयान शुक्रवार को दर्ज हुए हैं.

हसीन ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में लोग यमदूत से कम पुलिस से ज्यादा डरते हैं और आम आदमी पुलिस के खौफ के चलते शिकायत तक दर्ज नहीं कराता. हसीन का कहना है कि वह अपनी लड़ाई के साथ लोगों की लड़ाई भी लड़ रही है.

स्थानीय लोगों का समर्थन भी जुटाने में लगी है हसीन जहां
मोहम्मद शमी पर शादी के बाद भी अन्य महिलाओं से अवैध सम्बन्ध रखने का आरोप लगाने वाली हसीन जहां ने पश्चिम बंगाल में मुकदमा भी दर्ज कराया है. हसीन लगातार अमरोहा आती हैं और खुद के इंसाफ के लिए स्थानीय लोगों का समर्थन भी जुटाने में लगी हैं.

Intro:एंकर: अमरोहा: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर निशाना साधा है. मोहम्मद शमी से हुए विवाद के बाद कानूनी लड़ाई लड़ रहीं हसीन जहां आज बाल अधिकार आयोग की टीम को बयान दर्ज कराने अमरोहा पहुंची. हसीन जहां ने अमरोहा जनपद की डिडौली थाना पुलिस के खिलाफ कुछ महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी. मीडिया से बातचीत करते हुए हसीन जहां ने आरोप लगाया कि उसको धमकाने की लगातार कोशिश की जा रही है. अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने का दावा कर रही हसीन जहां ने यूपी पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए और कहा कि वह अपनी लड़ाई के साथ प्रदेश के लोगों की लड़ाई भी लड़ रही है. Body:वीओ वन: बाल अधिकार आयोग की टीम के सामने बयान दर्ज करने पहुंची क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने ससुरालियों और पुलिस पर जमकर निशाना साधा. आज दोपहर अमरोहा आई हसीन जहां ने कहा कि वह अपने हक की लड़ाई अकेले लड़ रही है और इस लड़ाई में उसको लगातार धमकाया जा रहा है. हसीन ने साफ किया कि वो अपनी लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेगी और उसके खिलाफ साजिश करने वालों को अपने किये की सजा भुगतनी पड़ेगी. हसीन के मुताबिक उसके साथ जो होना था वह हो गया अब उसकी जिंदगी का मकसद सिर्फ अपने दोषियों को सजा दिलाने का है.
बाईट: हसीन जहां: शमी की पत्नी
वीओ टू: अमरोहा पुलिस के खिलाफ हसीन जहां ने कुछ समय पहले उस वक्त शिकायत की थी जब वह अपने ससुराल आई थी. पुलिस ने उस वक्त हसीन जहां और उनकी बच्ची को हिरासत में ले लिया था और शांतिभंग में चालान कर दिया था. हसीन ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जिसके बाद पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच चल रहीं है. हसीन ने राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ बाल अधिकार संरक्षण आयोग में भी शिकायत की है जिसके बयान आज दर्ज हुए है. हसीन ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में लोग यमदूत से कम पुलिस से ज्यादा डरते है और आम आदमी पुलिस के खौफ के चलते शिकायत तक दर्ज नहीं कराता. हसीन का कहना है कि वह अपनी लड़ाई के साथ लोगों की लड़ाई भी लड़ रही है.
बाईट: हसीन जहां: शमी की पत्नीConclusion:वीओ तीन: मोहम्मद शमी पर शादी के बाद भी अन्य महिलाओं से अवैध सम्बन्ध रखने का आरोप लगाने वाली हसीन जहां ने पश्चिम बंगाल में मुकदमा भी दर्ज कराया है. हसीन लगातार अमरोहा आती है और खुद के इंसाफ के लिए स्थानीय लोगों का समर्थन भी जुटाने में लगी है.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.